Sardaar Ji 3 row: 'सरदार जी 3' का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. एक तरफ इस फिल्म को भारत में बैन किया गया तो वहीं ये बाकी जगह पर थिएटर में आएगी. इस फिल्म में पाकिस्तानी सितारों को लेकर दिलजीत को लेकर ट्रोल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव से पहले ही शूट हो चुकी थी. ऐसे में अब चीजें हाथ में नहीं है और मैं मेकर्स को सपोर्ट करूंगा. ऐसे में दिलजीत को ट्रोल किया जा रहा है. वहीं, फिल्म की एक और एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने अपने पेज से इस फिल्म से जुड़े सारे पोस्टर और वीडियो डिलीट कर दिए. जिसके बाद से दिलजीत को 'बॉर्डर 2' से हटाए जाने की डिमांड हो रही है.
क्या 'बॉर्डर 2' से दिलजीत होंगे बाहर?
हिंदुस्तान टाइम्स को इस फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों की मानें तो 'बॉर्डर 2' से दिलजीत को निकाले जाने के बारे में कुछ भी फिलहाल सोचा नहीं जा रहा.सूत्रों के मुताबिक दिलजीत को फिल्म से निकालने या फिर रिप्लेस करना का कोई प्लान नहीं है. इस फिल्म की कास्टिंग करीबन 9 महीने पहले हुई थी. तब इस तरह की कोई भी सिचुएशन नहीं थी. 40-50 फीसदी फिल्म की शूटिंग हो चुकी है. तो इस वक्त कुछ भी बदलाव करना संभव नहीं है.
FWICE ने की थी डिमांड
दरअसल, 25 जून को 'फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाईज' ने भूषण कुमार और सनी देओल को एक खत लिखा था. जिसमें दिलजीत दोसांझ को फिल्म से हटाने की अपील की थी. इन दोनों ने खत का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. इन सबके बीच FWICE ने शुक्रवार को डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह को एक खत लिखा. जिसमें NDA प्रिमाइसेस पुणे में शूटिंग की परमीशन को स्थगित करने की गुजारिश की. सूत्रों की मानें तो इस मामले को लेकर बॉर्डर 2 की टीम एक बयान जल्द जारी कर सकती है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.