trendingNow12692690
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

एक्टिंग के लिए 'कटप्पा' ने छोड़ा था घर, 200 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, सिकंदर में बनेंगे विलेन

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म में साउथ के जाने-माने स्टार सत्यराज विलेन का रोल प्ले करते दिखेंगे. सत्यराज फिल्म बाहुबली में अपने किरदार कटप्पा के लिए खूब पॉपुलैरिटी बटोर चुके हैं. 

सिकंदर में दिखा कटप्पा?
सिकंदर में दिखा कटप्पा?
Garima Singh|Updated: Mar 24, 2025, 11:02 PM IST
Share

Satyaraj in Sikander: सलमान खान की फिल्म सिकंदर का धमाकेदार ट्रेलर बीते रविवार को ही रिलीज हुआ है. फिल्म में सलमान खान ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखे. ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया और इसे सुपर-डुपर हिट फिल्म भी बताने लगे हैं. फिल्म के हर एक सीन ने समा बांधा है लेकिन एक जगह सबकी निगाह टिक गई है और वह है सत्यराज वाले एक सीन पर जहां सलमान खान उनके साथ दो-दो हाथ करते हुए नजर आ रहे हैं. इस सीन को देखकर कुछ लोग कन्फ्यूज हुए कि कहीं ये बाहुबली वाला कटप्पा तो नहीं? आपको बता दें कि ये वही कटप्पा है. आपको बता दें कि सत्यराज साउथ के जाने-माने स्टार हैं और अब धीरे-धीरे पैन इंडिया स्टार भी बन चुके हैं. 

मां के खिलाफ जाकर चुनी एक्टिंग की दुनिया 
बहुत कम लोग जानते हैं कि सत्यराज ने घरवालों के खिलाफ जाकर फिल्मी दुनिया में एंट्री मारी. उनकी मां हमेशा से इस बात के विरोध में थीं. साल 1976 में सत्यराज ने मां की बात को अनसुना कर घर छोड़कर चले गए. शुरुआत में उन्हें घर वापस जाने जैसी कई बातें सुनने को मिली लेकिन सत्यराज ने हार नहीं मानी. साल 1978 में 'सत्तम एन काइल' नाम की फिल्म से उन्होंने डेब्यू किया. डेब्यू करने के लगभग 8 साल बाद सत्यराज को बतौर लीड एक्टर काम मिला. साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म 'कडालोरा कविथिगल' में उन्होंने लीड रोल अदा किया. इसके बाद सत्यराज ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब तक सत्यराज 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

Kesari Chapter 2 Teaser: जलियांवाला बाग की अनटोल्ड स्टोरी बताएंगे अक्षय कुमार, फैंस बोले, '2025 की सबसे बड़ी फिल्म'

बाहुबली से मिली असली पहचान 
सत्यराज ने तमिल, तेलुगू और कन्नड़ समेत कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया. उन्हें असली पहचान प्रभास स्टारर बाहुबली से मिली. इस फिल्म में उन्होंने कटप्पा का किरदार अदा किया था, जोकि बाहुबली का सबसे करीबी और भरोसेमंद सेनापति था. बाहुबली कटप्पा को प्यार से मामा कहता था. बता दें इस पैन इंडिया फिल्म ने सत्यराज को खूब पॉपुलैरिटी दी. बाहुबली के बाद पूरे देश में लोगों के मन में सिर्फ एक ही सवाल था कि आखिर 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा.'  

 

Awarapan 2 Teaser Out: 'आवारापन 2' से जख्म हरे करने आ रहे हैं इमरान हाशमी, यूजर्स बोले, 'एडवांस बुकिंग शुरु करो'

इन फिल्मों में भी सत्यराज ने दिखाया कमाल 
बता दें कि सत्यराज ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में अहम रोल प्ले किया था. इसी के साथ वह प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर पैन इंडिया फिल्म राधे श्याम में भी नजर आए. साल 2024 में आई फिल्म मुंज्या में भी सत्यराज नजर आए थे. फिलहाल तो वह सिकंदर के चलते चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह विलेन बने हैं. बता दें कि सलमान खान स्टारर ये फिल्म इसी महीने के आखिरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Read More
{}{}