SEBI Bans Arshad Warsi: अरशद वारसी और उनकी पत्नी इस समय बड़ी मुश्किल में फंसे नजर आ रहे हैं. दरअसल, एक्टर को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी SEBI ने शेयर बाजार में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. SEBI ने अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी सहित 57 अन्य लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के तहत इन सभी लोगों पर शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए बैन कर दिया गया है. इतना ही नहीं, इन लोगों पर भारी जुर्माना लगाया गया है, साथ ही अवैध कमाई वापस करने का भी आदेश दिया है.
अरशद और उनकी पत्नी को देना होगा ब्याज
SEBI की जांच में पाया गया है कि पंप एंड डंप स्कीम के तहत यह घोटाला हुआ था. इस तकनीक में पहले बनावटी तरीके से कुछ शेयरों की कीमतों को बढ़ाया गया था, इसके बाद इन्हें ऊंचे दामों पर बेचकर बड़ा मुनाफा कमाया गया. ऐसे में जब आम निवेशक जब इन शेयर्स में निवेश करते हैं तो उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ता है. SEBI की रिपोर्ट्स की मानें तो अरशद वारसी ने इस घोटाले में लगभग 41.70 लाख रुपये का मुनाफा हासिल किया, जबकि उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी ने 50.35 लाख रुपये का लाभ लिया है. हालांकि, इसे अवैध कमाई माना जा रहा है, जिसे अब एक्टर और उनकी पत्नी को 12 प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ वापस करना होगा.
लगा भारी जुर्माना
बताया जा रहा है कि इस घोटाले में कुल 59 इकाइयों ने मिलकर 58.01 करोड़ रुपये अवैध तौर पर कमाए. अब SEBI ने सभी आरोपियों को आदेश दे दिए हैं कि वह पूरा पैसा ब्याज के साथ लौटाएं. दूसरी ओर अरशद वारसी और उनकी पत्नी पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना लगा है. इनके अलावा अन्य आरोपियों पर भी पांच लाख से लेकर पांच करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है.
दी गईं फेक जानकारी
SEBI की जांच के मुताबिक, कहा जा रहा है कि कुछ यूट्यूब चैनल्स पर इन कंपनियों के शेयर्स को लेकर झूठी जानकारियां देते हुए फेक प्रमोशन किया गया था. इन वीडियोज के जरिए निवेशकों को यहां निवेश करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था, जिसकी वजह से इन शेयर्स की कीमतें काफी बढ़ गईं और इसके बाद इन लोगों ने यहां से अपना मुनाफा उठा लिया.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.