trendingNow12800838
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'बहुत लड़ते हैं हम दोनों...', शादी के 41 साल बाद भी चिल्लाते हैं जावेद अख्तर, शबाना आजमी ने किया खुलासा

Shabana Azmi: बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने हाल ही में जावेद अख्तर संग अपनी शादी के बारे में जानकारी शेयर की. उन्होंने फैंस को बताया कि उनके रिश्ते में असहमति और बहस अक्सर हुआ करती है. उन्होंने बताया कि वे दोनों 'ड्रॉप इट' स्ट्रेटजी को फॉलो कर अपनी लड़ाई-झगड़े से निपटते हैं.   

शबाना आजमी और जावेद अख्तर
शबाना आजमी और जावेद अख्तर
Kajol Gupta |Updated: Jun 14, 2025, 06:59 PM IST
Share

Shabana Azmi: बॉलीवुड के कई कपल्स को फैंस काफी पसंद करते हैं. सेलिब्रिटी के रिश्तों को अक्सर परफेक्ट और आदर्श दिखाया जाता है. ऐसे में दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने हाल ही में मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपने फैंस को पुराने रिश्ते की सच्चाई बताई. उन्होंने बताया कि लोगों को भ्रम है कि हम दोनों के बीच सबकुछ ठीक है.  

  1.  
  2.  
  3.  

ये भ्रम नहीं होना चाहिए
हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा कि किसी को इस बारे में भ्रम नहीं होना चाहिए कि हम दोनों में के बीच सबकुछ ठीक है. कि वे बहुत लड़ते हैं और चिल्लाते भी हैं. हम वास्तव में एक-दूसरे से बहुत नाराज हो सकते हैं. हालांकि हम दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग काफी अच्छी है. इस अंडरस्टैंडिंग से हमने तूफानी पलों को आसानी से नेविगेट करना सीखा है. 

जावेद ने सिखाई 'जादू की तरकीब' 
इस दौरान शबाना ने जावेद अख्तर द्वारा सिखाई गई एक सरल और शक्तिशाली 'जादू की तरकीब' का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि अशांत समय के दौरान अपने रिश्ते को एक साथ रखने में मदद की है. हम दोनों वास्तव में एक-दूसरे से काफी नाराज रहते हैं. इनमें से कोई भी 'इसे छोड़ दो' शब्द का इस्तेमाल करता है तो दूसरे को उसे छोड़ देना चाहिए.

वहीं शबाना आजमी ने समझदारी से बताया कि हम दोनों में से अगर कोई गुस्सा होता है, तो वो ऐसी बातें कह देते है. जिसका बाद में पछतावा होता है. हालांकि बहस के रुकने के बाद जब गुस्सा शांत हो जाता है तो हम उस मुद्दे पर फिर से विचार करते है. इससे यह सुनिश्चित हो जाता है कि आहत करने वाले शब्दों को जल्दबाजी में लिया गया है और जल्दबाजी में लिए गए फैसले को आखिरी तक न दोहराया जाए. बता दें कि शबाना आजमी को आखिरी बार ओटीटी शो 'डब्बा कार्टेल' में देखा गया था. 

Read More
{}{}