Shah Rukh Khan Co-star Adi Irani News: शाहरुख खान स्टारर फिल्म बाजीगर ने बॉक्स ऑफिस खूब कमाई की थी. यहां तक की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी अपना दमखम दिखाया था. इस फिल्म में कई बड़े स्टार्स थे. शाहरुख की इसी फिल्म में एक्टर आदि ईरानी ने भी अहम रोल निभाया था. शाहरुख खान के को-एक्टर रह चुके आदि ईरानी सालों बाद सुर्खियों में छा गए हैं. दरअसल अपने हालिया इंटरव्यू में आदि ईरानी ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि वह काम के मामले में किस तरह से मुंबई की सड़कों पर घुमा करते थे.
दूध खरीदने के लिए आदि ईरानी के पास नहीं थे पैसे
आदि ईरानी ने फिल्मीमंत्रा को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि मेरी पहली बेटी का जन्म 1995 में हुआ था और उस वक्त दूध की कीमत 5 रुपये हुआ करती थी और कई बार तो मेरे पास उतने रुपये भी नहीं हुआ करते थे. हर दिन में शहर में निकलता था और लोगों से जॉब और रोल्स के लिए मिलता था. मैंने अपने दोस्त का एक स्कूटर भी उधार लिया था. कई बार गाड़ी का टैंक भराने के लिए भी मेरे पास पैसे नहीं होते थे. आदि ने आगे बताया कि जब पेट्राल भराने के पैसे उनके पास नहीं होते थे तो वह बस स्टॉप तक पैदल जाया करते थे. लोग उनसे पूछते थे कि वह यहां क्या कर रहे हैं और वह झूठ बोल दिया करते थे कि वह एक दोस्त का इंतजार कर रहे हैं. आदि ने आगे कहा, 'लोग मुझसे पूछते थे कि तुम बस में ट्रैवल क्यों कर रहे हो? तब मैं चुपचाप घर वापस आ जाता था.'
Krrish 4: तो इस वजह से हो रही ऋतिक रोशन की फिल्म में देरी? भारी भरकम बजट ने बिगाड़ा सारा खेल
अरुणा ईरानी के भाई हैं आदि ईरानी
बता दें कि आदि ईरानी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रही अरुणा ईरानी के भाई हैं. जब आदि से पूछा गया कि क्या बहन को उनकी इस हालत का अंदाजा था? इस पर एक्टर ने जवाब दिया, 'मेरी बहन को मेरी हालत के बारे में पता था और उन्होंने कई बार मदद के लिए पूछा भी लेकिन मैं मना कर देता था. मैं उनका भाई हूं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वह पूरी जिंदगी मेरा ख्याल रखेंगी. ये मेरा खुद का स्ट्रगल था और उनका खुद का परिवार है जिसकी उन्हें देखभाल करनी है.' वर्कफ्रंट की बात करें तो आदि ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने लगभग 60 से भी ज्यादा फिल्मों में सपोर्टिंग रोल अदा किया है. बाजीगर लेकर बादशाह, चोरी चोरी चुपके चुपके और वेलकम जैसी फिल्मों में आदि ईरानी ने अहम रोल अदा किया है. वहीं वह कई टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें.सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.