AbRam Copy Shah Rukh Khan Signature Pose: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डंकी' (Dunki) को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनके छोटे बेटे अबराम खान (AbRam Khan) की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जो उनके फैंस को भी खूब पसंद आ रही है. दरअसल, यह फोटो अबराम के स्कूल में हुए एनुअल फंक्शन की है. जहां उन्होंने अपने दोस्तों के साथ एक प्ले किया था.
इस दौरान अबराम ने अपने पापा यानी शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज करते नजर आ रहे हैं. शाहरुख अक्सर अपने फैंस के साथ ट्विटर (X) पर #ASKSRK सेशन करते हैं. इसी दौरान उनके एक फैन ने अबराब और शाहरुख खान की एक सिग्नेचर पोज वाली कंबाइन फोटो शेयर की, जिसके साथ उसने लिखा, 'इसके बारे में कुछ कहें. अबराम तेजी से बड़ा हो रहा है'. वहीं, अपने फैंस के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शाहरुख खान ने भी काफी मेजदार जवाब दिया. शाहरुख ने इस फोटो को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'हा हा हमारा पूरा परिवार गले मिलना पसंद करता है!! अब क्या करें!! #DunkiTomorrow'.
Ha ha our whole family loves hugs!! What to do now!! #DunkiTomorrow https://t.co/FkQ3lvkIwL
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 20, 2023
स्कूल के एनुअल फंक्शन अबराम ने लिया भाग
शाहरुख खान के इस जवाब को खूब पसंद किया जा रहा है. अबराम अक्सर अपने पिता शाहरुख खान के साथ कही न कही नजर आते रहते हैं. अबराम नीता अंबानी के स्कूल 'धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल' में पढ़ते हैं. जहां कई बड़े स्टार्स के बच्चे पढ़ते हैं. दरअसल, हाल ही में अबराम ने अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में भाग लिया. ऐसे में शाहरुख और गौरी खान (Gauri Khna) भी अबराम के खास मौके पर पहुंचे और उन्हें चीयर किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. उस वीडियो ने सभी का ध्यान खींचा था.
सालार के साथ होगा डंकी का क्लैश
वहीं, अगर शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' के बारे में बात करें तो राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के निर्देशन में बनी यह फिल्म कल यानी 21 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में पहली बार शाहरुख खान और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) साथ नजर आने वाले हैं. इसके अलावा फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal), बोमन ईरानी (Boman Irani), अनिल ग्रोवर (Anil Grover) और विक्रम कोचर (Vikram Kocchar) नजर आने वाले हैं. इसी फिल्म के साथ साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सालार' (Saalar) भी रिलीज होने वाली है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.