trendingNow12719992
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

गौरी खान के रेस्टोरेंट में परोसा जा रहा है ‘नकली’ पनीर? यूट्यूबर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, तुरंत आया टीम का आया रिएक्शन

Gauri Khan Restaurant: हाल ही में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के टोरी रेस्टोरेंट को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. उनका कहना है कि रेस्टोरेंट में लोगों को नकली पनीर परोसा जा रहा है. उनके इस दावे ने हर किसी को हैरान और परेशान कर दिया है. 

Gauri Khan Torii Restaurant
Gauri Khan Torii Restaurant
Vandana Saini|Updated: Apr 17, 2025, 08:38 AM IST
Share

Gauri Khan Torii Restaurant: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का मुंबई में अपना एक रेस्तरां चलाती हैं, जिसका नाम 'टोरी' है. इस रेस्तरां में बड़ी-बड़ी हस्तियां कभी लंच के साथ तो कभी डिनर के लिए आती हैं. लेकिन इस वक्त गौरी खान का ये रेस्तरां किसी और वजह से सुर्खियों में छा गया है. हाल ही में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने चौंकाने वाला दावा करते हुए बताया कि रेस्तरां में लोगों को नकली पनीर परोसा जा रहा है.

इन्फ्लुएंसर के इस दावे हर किसी के होश उड़ा दिए. हालांकि, गौरी खान की टीम ने इन आरोपों का खंडन करते हुए अपने खाने की क्वालिटी को अच्छा बताया है. यूट्यूबर सार्थक सचदेवा ने बुधवार को कई मशहूर रेस्टोरेंट्स का दौरा किया. वो ये जानना था कि कौन सा रेस्टोरेंट अच्छा पनीर लोगों की थाली में परोस रहा है और कौन सा नकली पनीर इस्तेमाल कर रहा है. इस दौरान उसने विराट कोहली, शिल्पा शेट्टी और बॉबी देओल के रेस्तरां का दौरा किया. 

टोरी में परोसा जा रहा नकली पनीर?

वहां उन्होंने पनीर के बने हुए आइटम्स का ऑर्डर किया और उनका टेस्ट किया. सार्थक ने पनीर के टुकड़े को पानी में धोने के बाद उस पर आयोडीन की बूंदें डालीं. इसके बाद, उन्होंने देखा कि आयोडीन 'टोरी' रेस्तरां के पनीर के टुकड़ों पर डालते ही काला पड़ गया, जबकि दूसरे रेस्टोरेंट्स के पनीर के टुकड़ों के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. इस पर यूट्यूबर ने दावा किया, 'शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के रेस्टोरेंट में पनीर नकली था'.

इस सीरीज में शूट करना था एक ‘रेप’ सीन, अंदर तक कांप गई थीं दीया मिर्जा, बोलीं- ‘होने लगीं उल्टियां...’

टीम की और से तुरंत आया रिएक्शन 

जब सार्थक का वीडियो वायरल हुआ, तो टोरी रेस्टोरांट की और से तुरंत ही प्रतिक्रिया भी आ गई. उन्होंने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि आयोडीन का टेस्ट करने से पनीर की ऑथेंटिसिटी नहीं बल्कि स्टार्च का पता चलता है. टोरी ने कहा कि उनके रेसिपीज में सोया-आधारित सामग्री है, जिसकी वजह से ये काला पन आया है. वे अपने पनीर की क्वालिटी पर विश्वास करते हैं, जो काफी अच्छी तरह से बनाया जाता है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

सोशल मीडिया पर छाया मुद्दा

इसी पर यूट्यूबर सार्थक ने मजाक करते हुए कहा, 'क्या मुझे अब बैन कर दिया गया है? वैसे, आपका खाना बहुत टेस्टी है'. इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और वे इस बारे में खुलकर बात भी कर रहे हैं. इस टेस्ट ने टोरी को सुर्खियों का एक हिस्सा बना दिया. अब लोग ये जानना चाहते हैं कि क्या सच में नकली पनीर का इस्तेमाल हो रहा है या ये सिर्फ एक गलतफहमी है. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर लोग अपनी राय दे रहे हैं. 

Read More
{}{}