trendingNow12674204
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

18 साल बाद साथ दिखे शाहिद-करीना, दुनिया को भूलकर की ढेर सारी बातें लगाया गले, एक्टर बोले- 'अच्छा लगा..'

Kareena-Shahid Reuniting: हर कोई जानता है कि करीना कपूर और शाहिद कपूर ने एक दूसरे को लगभग 5 साल तक डेट करने के बाद 2007 में अलग हो गए थे, जिसके बाद दोनों फिर कभी साथ नहीं देखा गया. लेकिन 18 साल बाद दोनों एक बार फिर IIFA के मंच पर मिले और उनकी वायरल फोटो-वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. 

Shahid Reacts On Reuniting With Kareena
Shahid Reacts On Reuniting With Kareena
Vandana Saini|Updated: Mar 09, 2025, 09:20 AM IST
Share

Shahid Reacts On Reuniting With Kareena: बॉलीवुड के पुराने फेवरेट कपल शाहिद कपूर और करीना कपूर की कुछ फोटो-वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं. जिन्होंने उनके फैंस का दिल जीत लिया है. दरअसल, मौका था IIFA 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस का. इस दौरान दोनों एक मंच पर साथ दिखे. बात यहीं खत्म नहीं हो जाती. उनके साथ मंच पर कई और सेलेब्स भी नजर आ रहे थे, लेकिन शाहिद और करीना, जो सभी के बीच में खड़े थे, सारी दुनिया को भूलकर एक दूसरे से बतियाने में लगे थे. 

जैसे की दोनों का ये मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दोनों के फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. इतना ही नहीं, दोनों लगभग 18 साल बाद एक साथ देख गया. उनके साथ स्टेज पर करण जौहर, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन और कई सेलेब्स नजर आ रहे थे. लेकिन हर किसी की नजरें केवल शाहिद और करीना पर टिकी थी, जिन्होंने मंच से उतरते समय एक दूसरे को गले भी लगाया. वहां मौजूद सभी पैपराजी ने इस खास पल को कैमरे में कैद कर लिया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by IIFA Awards (@iifa)

करीना से मिलने के बाद शाहिद का रिएक्शन 

जिसने सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई. सालों बाद दोनों को साथ देखकर फैंस पुरानी यादों में खो गए और इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. जब इस मुलाकात के बारे में शाहिद कपूर से पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही कूल अंदाज में जवाब दिया. IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर शाहिद ने कहा, 'हमारे लिए ये नया नहीं है… आज स्टेज पर मिले, वैसे भी कई बार मिलते रहते हैं. अगर लोगों को अच्छा लगा, तो अच्छी बात है'. 

'ये समय सीखने का है..' 14 साल बाद फरदीन खान को कैसे मिला था 'हीरामंडी' का ऑफर? क्यों चुनी 'हाउसफुल 5'

थी बॉलीवुड की सबसे फेमस जोड़ी 

भले ही शाहिद का ये रिएक्शन फैंस को हल्का लग रहा है, लेकिन उनके पुराने चाहने वालों के लिए ये मुलाकात किसी ट्रीट से कम नहीं थी. 2000 के दशक में शाहिद और करीना की जोड़ी रियल और रील लाइफ दोनों में सुपरहिट थी. 'फिदा', 'चुप चुप के' और खासकर 'जब वी मेट' में इनकी केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. लेकिन 'जब वी मेट' के शूट खत्म होने से पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया और उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए, जो उनके फैंस के लिए भी एक बड़ा झटका था. 

दोनों को साथ देख बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट 

इसके बाद भी फैंस आज तक उनकी जोड़ी को याद करते हैं और किसी भी इवेंट में उन्हें साथ देखकर उत्साहित हो जाते हैं. अब दोनों अपनी-अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. करीना कपूर की शादी सैफ अली खान से हो चुकी है और वे दो प्यारे बेटों की मां हैं. वहीं, शाहिद कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री से बाहर मीरा राजपूत से शादी की और उनके दो बच्चे हैं. दोनों सितारे अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हैं, लेकिन जब भी वे साथ दिखते हैं, तो लोगों की पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by IIFA Awards (@iifa)

 IIFA अवॉर्ड की सिल्वर जुबली

बता दें, इस साल IIFA का 25वां एडिशन राजस्थान के जयपुर में हो रहा है. इस ग्रैंड इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हो रहे हैं और इंडस्ट्री की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही हैं. हालांकि, शाहिद और करीना की इस मुलाकात ने IIFA 2025 का आकर्षण और भी बढ़ा दिया है, क्योंकि ये उनके फैंस के लिए पहला मौका था जब दोनों को साथ में पैप्स को पोज देते और आपस में बात करते और गले लगाते देखा गया था. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}