trendingNow11685916
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Aryan Khan की एक्टिंग को लेकर Shah Rukh Khan ने दिया बड़ा बयान ,सुनकर फैंस होंगे निराश

शाहरुख खान ने हाल ही में एक शो के दौरान खुलासा किया की आर्यन खान कभी एक्टर नहीं बन सकते. जानिए क्या है वजह ?  

Aryan Khan की एक्टिंग को लेकर Shah Rukh Khan ने दिया बड़ा बयान ,सुनकर फैंस होंगे निराश
Misha Singh|Updated: May 08, 2023, 04:41 PM IST
Share

Shah Rukh Khan on Aryan khan acting: बॉलीवुड के बादशाह उर्फ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan )जितने फेमस हैं उनके बच्चें भी कम मशहूर नहीं हैं. उनके दोनों बच्चें सुहाना खान (Suhana khan) और आर्यन खान (Aryan khan) अक्सर लाइमलाइट में बने रहते हैं. बात अगर शाहरुख के बेटे आर्यन खान की करें तो वो मीडिया के सामने बहुत कम दिखाई देते हैं, लेकिन जब भी दिखते हैं तो सारी अटेंशन अपनी तरफ ग्रैब कर लेते हैं. ये क्वालिटि तो सिर्फ बादशाह के बच्चों में ही हो सकती हैं. 

आर्यन में एक्टर बनने के गुण नहीं

हाल ही में शाहरुख खान को हॉलीवुड होस्ट डेविड लेटरमैन के शो माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन में देखा गया. जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की लेकिन जिसने सबकी नजर अपनी तरफ खिंची. वो थी आर्यन खान से जुड़ी कुछ बातें. दरअसल, शाहरुख ने शो में अपने बेटे आर्यन खान के बारे में बात की. जहां उन्होंने आर्यन के करियर के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आर्यन में एक्टर बनने के कोई गुण नहीं है. जो एक एक्टर में बात होती है वो आर्यन में नहीं है.

फैंस हुए निराश 

शाहरुख ने ये भी बताया की आर्यन खुद एक्टर नहीं बनना चाहते. वो एक अच्छे राइटर है. फिल्हाल आर्यन अमेरिका में फिल्म निर्माण सीख रहें हैं.  शाहरुख खान की ये बात सुनकर उनके चाहने वाले निराश हो गए हैं क्योंकि हर कोई बादशाह के शहजादें को बड़े पर्दे पर देखने कि लिए बेताब थे. मगर शाहरुख की बात सुनकर लोगों का दिल जरुर दूट गया हैं. 

Read More
{}{}