trendingNow12782479
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

सुभाष घई के बहुत अच्छे दोस्त हैं शत्रुघ्न सिन्हा, सुनाया 60 साल पुरानी दोस्ती का किस्सा, शेयर की तस्वीर

फिल्ममेकर सुभाष घई ने हाल ही में अपने पुराने पलों को याद किया. उन्होंने फेमस एक्टर और राजनेता शत्रुघ्न के साथ डिनर किया. वहां अभिनेता के बेटे लव ने उनकी तस्वीर क्लिक की. फिल्मेकर ने कहा कि 'कल रात मेरे लिए बहुत खुशी का पल था'

सुभाष घई के बहुत अच्छे दोस्त हैं शत्रुघ्न सिन्हा, सुनाया 60 साल पुरानी दोस्ती का किस्सा, शेयर की तस्वीर
Kajol Gupta |Updated: Jun 01, 2025, 10:24 PM IST
Share

मशहूर अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अपनी 60 साल पुरानी दोस्ती को फिल्ममेकर सुभाष घई बेहद खास मानते हैं. दोनों की दोस्ती की शुरुआत फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के दिनों से हुई थी. दोनों ने 1976 में रिलीज हुई फिल्म 'कालीचरण' में साथ में काम किया था. सुभाष ने उस पल को याद किया, जब उन्होंने शत्रुघ्न के साथ डिनर किया. वहां अभिनेता के बेटे लव ने उनकी तस्वीर क्लिक की. 

कॉलेज की दोस्ती की बातें की शेयर
उन्होंने तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि कल रात मेरे लिए बहुत खुशी का पल था, जब हमारी प्यारी पूनम सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने दोस्तों के साथ डिनर के दौरान हमारी तस्वीर क्लिक की. सुभाष ने आगे कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा मेरे पुराने दोस्त हैं, हमारी दोस्ती एफटीआईआई के दिनों से है, जब हम दोनों फिल्मों की दुनिया में संघर्ष कर रहे थे. हमने साथ में अपनी पहली फिल्म 'कालीचरण' में काम किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई. हम आज भी एक-दूसरे के परिवार जैसे करीब हैं. भले ही शत्रुघ्न ने राजनीति को चुना और मैंने फिल्म बनाने से जुड़ा काम जारी रखा, फिर भी हम पिछले 60 सालों से हर खास मौके पर मिलते रहते हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

फिल्ममेकर ने कहा कि कल रात हम सब ने बहुत मजा किया, खूब हंसे और पुराने कॉलेज के दोस्तों की तरह बातें की. हमारे साथ लव और कुश, और हमारे हंसमुख दोस्त शशी रंजन और रूमी जैफरी भी थे. शत्रुघ्न का दिल सोना है और दिमाग बहुत मजबूत है.

बता दें कि 'कालीचरण' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा, रीना रॉय, प्रेमनाथ, अजित, मदन पुरी और डैनी डेन्जोंगपा जैसे कलाकारों ने काम किया है. बतौर निर्देशक यह सुभाष घई की पहली फिल्म थी. इस फिल्म ने शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय को रातोंरात स्टार बनाया. बाद में इसे तेलुगु में 'खैदी कालीदासु', कन्नड़ में 'कलिंगा', तमिल में 'संगिल' और मलयालम में 'पथमुदयम' के नाम से रीमेक किया गया. (एजेंसी)

Read More
{}{}