trendingNow12525471
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

शहनाज गिल की बल्ले-बल्ले, नई पंजाबी फिल्म की शुरू की शूटिंग; Photos

पंजाब की कैटरीना शहनाज गिल नई जर्नी पर निकल चुकी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए इसके बारे में बताया. दरअसल वह पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू कर रही हैं. जिसकी झलकियां उन्होंने शेयर की है.  

शहनाज गिल की बल्ले-बल्ले, नई पंजाबी फिल्म की शुरू की शूटिंग
शहनाज गिल की बल्ले-बल्ले, नई पंजाबी फिल्म की शुरू की शूटिंग
Varsha|Updated: Nov 22, 2024, 02:47 PM IST
Share

शहनाज गिल को बिग बॉस 13 के बाद खूब लोकप्रियता मिली. वह शो के अंतिम पड़ाव तक भी पहुंची. इसके बाद कई गाने उनके हिट रहे तो वह सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भी नजर आईं. अब शहनाज गिल नई जर्नी पर निकल पड़ी है. जिसके बारे में बताते हुए उन्होंने एक पोस्ट किया है. चलिए बताते हैं.

शहनाज गिल ने दरअसल पंजाबी फिल्‍म की शूटिंग शुरू कर दी है. खुद को 'पंजाब की कटरीना कैफ' बताने वाली एक्ट्रेस और सिंगर ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फिल्‍म से जुड़ी एक तस्वीर पोस्‍ट की है.

शहनाज गिल की नई फिल्म
शहनाज को इसमें अमरजीत के निर्देशन में बन रही फिल्‍म का क्लैपबोर्ड पकड़े हुए देखा जा सकता है,. शेयर की गई एक अन्‍य तस्‍वीर में शूटिंग से पहले अभिनेत्री के साथ उनकी पूरी टीम सेट पर पूजा करती दिख रही है।

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

शहनाज गिल का सपना
शहनाज गिल ने लिखा, “ यह बताते हुए मुझे बेहद खुशी और गर्व हो रहा है कि आज से मैं एक नए सफर पर निकल चुकी हूं. आज मैं अपनी ड्रीम टीम के साथ पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू कर रही हूं.” अभी फिल्म के टाइटल के बारे में मेकर्स ने व शहनाज ने नहीं बताया है. इस फिल्म के निर्देशक अमरजीत इससे पहले 'हौसला रख', 'सौंकन सौंकने', 'काला ​​शाह काला', 'झल्ले', 'बाबे भंगड़ा पौंदे ने' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके है.

44 साल की एक्ट्रेस ने जीता 2 बार नेशनल अवॉर्ड, शादी से पहले हो गई थी प्रेग्नेंट, बाद में झेला तलाक का दर्द!

शहनाज गिल का हालिया गाना
शहनाज हाल ही में फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के ट्रैक 'सजना वे सजना' में नजर आई थीं. यह ट्रैक मूल रूप से करीना कपूर खान और राहुल बोस की 2003 में आई फिल्म “चमेली” का था. इस गाने के नए वर्जन में शहनाज और राजकुमार राव को देखा जा सकता है. इस गाने को पहले दिव्या कुमार ने अपनी आवाज दी थी.

एजेंसी; इनपुट

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}