trendingNow12779876
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'ये कलयुग का...' The Traitors में खिलाड़ी बनकर खेलेंगे राज कुंद्रा, करण जौहर पर बोले- ये तो नेपो हसबैंड कार्ड...

Karan Johar के मचअवेटेड शो 'द ट्रेटर्स' का ट्रेलर खूब पंसद किया जा रहा है. इसके एक प्रोमो में करण जौहर नजर आए. वहीं दूसरे प्रोमो में कई सितारे एक दूसरे के खिलाफ खेलते दिखे. वहीं अब राज कुंद्रा ने शो को लेकर अपनी रणनीति के बारे में बात की.

राज कुंद्रा
राज कुंद्रा
Shipra Saxena|Updated: May 30, 2025, 07:19 PM IST
Share

Raj Kundra The Traitors: 20 सितारों की टोली करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' में एक दूसरे के आमने सामने होगी. इस शो में शिल्पा शेट्टी के पति और नामचीन बिजनेसमैन राज कुंद्रा बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कुंद्रा ने शो के लिए शो में रणनीति क्या होगी इसे लेकर बात की. उन्होंने बताया कि वह किस तरह से गेम को खेलेंगे.

जीवन में कोई मुखौटा पहना...

राज कुंद्रा ने कहा कि 'जब भी मैंने अपने जीवन में कोई मुखौटा पहना है, तो लोगों को आश्चर्य हुआ है कि मैं क्या छिपा रहा हूं. यह रहस्य मुझे इस खेल में मदद कर सकता है. ये कलयुग का शो है, जहां आप अपने दोस्तों और दुश्मनों में अंतर नहीं कर पाएंगे.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Kundra (@onlyrajkundra)

करण जौहर को किया रोस्ट

कुंद्रा ने हंसते हुए कहा कि शो को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं, इसलिए उनका पूरा इरादा 'नेपो हसबैंड' कार्ड का इस्तेमाल करने का है. कुंद्रा के अलावा, शो में अंशुला कपूर, अपूर्वा, आशीष विद्यार्थी, एलनाज नौरौजी, हर्ष गुजराल, जन्नत जुबैर, जानवी गौर, जैस्मीन भसीन, करण कुंद्रा, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पूरव झा, रफ्तार, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे, सूफी मोतीवाला और उर्फी जावेद भी कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल होंगे.

20 सितारे आएंगे नजर

फिल्म निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर भी 'द ट्रेटर्स' के जरिए एक्टिंग जगत की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. अंशुला प्राइम वीडियो की सीरीज 'द ट्रेटर्स' से डेब्यू कर रही हैं. शुक्रवार को सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अंशुला ने कहा कि मैं मासूम और शांत दिखती हूं, एक्टिंग तो मेरे खून में है. मैं आत्मविश्वास से भरपूर हूं और यही मेरी खूबी है.'आपको बता दें, ये शो 12 जून से शुरू होगा और हर गुरुवार रात 8 बजे प्राइम वीडियो पर इसका प्रीमियर होगा.

इनपुट- एजेंसी

Read More
{}{}