गुरुवार की सुबह खबरें आईं कि पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा के घर और दफ्तर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का छापा पड़ा. इस बीच शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल का रिएक्शन सामने आया है. जहां उन्होंने शिल्पा शेट्टी और ईडी छापे को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में शिल्पा शेट्टी को न घसीटा जाए. क्योंकि इस मामले में एक्ट्रेस का कोई लेना देना नहीं है. साथ ही उन्होंने शिल्पा शेट्टी के घर छापे वाली बातों को खारिज किया है और गलत बताया है.
शिल्पा शेट्टी के वकील प्रशांत पाटिल ने बयान जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा, 'मेरे मुवक्किल शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के घर ईडी के छापा पड़ने वाली खबरें सरासर गलत है. साथ ही मिसलीड करने वाली भी है. उनका इस मामले में कोई लेना देना नहीं है.'
ईडी की रेप पर शिल्पा शेट्टी के वकील का बयान
प्रशांत पाटिल ने ये साफ किया कि ईडी की छापेमारी वाला केस राज कुंद्रा से जुड़ा है. ऐसे में एक्ट्रेस का नाम, फोटो व वीडियो का इस्तेमाल भी न किया जाए. मालूम हो, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से जुड़ा मामला है. उनपर आरोप था कि वह ऐप हॉटशॉट के जरिए पोर्न कंटेंट बना रहे थे.
कुशीनगर में भी छापेमारी
खबरे हैं कि राज कुंद्रा के मामले में कुशीनगर पहुंची ईडी की टीम ने दो लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की. मनी लांड्रिंग मामलें में ED की टीम ने अतुल श्रीवास्तव के पड़रौना स्थित घर पहुंच कर उनके पिता और माता से घंटों पूछताछ की.
राज कुंद्रा के लिए कभी काम करने वाले अतुल श्रीवास्तव
राज कुंद्रा के लिए सिंगापुर में रहकर काम करने वाले अतुल श्रीवास्तव के खाते में लेंन देन के शक में की पूछताछ की गई है. गोरखपुर में अतुल श्रीवास्तव को हिरासत में लेने के बाद उसके दोस्त रोहित चौरसिया के घर भी छापेमारी हुई.
दोस्त को भी पूछताछ के लिए बुलाया
साफ्टवेअर कंपनी चलाने वाले अतुल श्रीवास्तव पर ED का शिंकजा बढ़ा है. दो घण्टों से पड़रौना तहसील के कठकुइया स्थित रोहित के घर पर ED ने जांच खी है. ED ने रोहित को पूछताछ के लिए सम्मन देकर 4 दिसंबर को मुंबई बुलाया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.