trendingNow12739621
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

सोलो ट्रिप पर Shilpa Shetty ने की जमकर मस्ती, पति राज कुंद्रा ने भेज दिया ये पैगाम

Shilpa Shetty Solo Trip: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने इस समय मी-टाइम बिता रही हैं. एक्ट्रेस इस वक्त सोलो ट्रिप पर हैं और इसकी झलक फैंस के साथ शेयर करती जा रही हैं. इसी बीच उनके पति ने भी इस पर रिएक्ट किया है. 

घूमने निकलीं शिल्पा शेट्टी
घूमने निकलीं शिल्पा शेट्टी
Garima Singh|Updated: May 02, 2025, 03:54 PM IST
Share

Shilpa Shetty Latest News: शिल्पा शेट्टी की गिनती बॉलीवुड की खूबसूरत और फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी रुटीन की चीजें शेयर करती रहती हैं. इन दिनों वह विदेश में सोलो ट्रिप पर हैं वहीं उनके पति राज कुंद्रा को उनकी याद सता रही है. एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर सोलो ट्रिप की रोमांच से भरी वीडियो शेयर की, जिसमें वह साइक्लिंग करती दिख रही हैं, पहाड़ों पर चढ़ रही हैं, स्पा ट्रीटमेंट और अलग-अलग थेरेपी ले रही हैं. उन्हें योग करते, चर्च में घूमते और लजीज खाने का लुत्फ उठाते भी देखा जा सकता है.

वायरल हुआ शिल्पा शेट्टी का वीडियो 
वीडियो के बैकग्राउंड में 'सनरूफ' गाना चल रहा है, जिसे निकी योर और डेजी ने गाया है. यह गाना सेल्फ लव और हैप्पीनेस को जाहिर करता है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दूर तक ट्रैवल करो, हर दिशा में जाओ, और अकेले सफर करो. क्योंकि अकेलेपन में ही इंसान खुद को अच्छे से समझ पाता है. 10 साल बाद मेरी पहली सोलो ट्रिप... इंतजार करना वाकई सही रहा.' इस पोस्ट पर उनके पति राज कुंद्रा ने हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में कमेंट किया. उन्होंने लिखा, अगली बार सोलो हॉलिडे पर जाने में एक दशक मत लगा देना... ठीक है, मजाक अपनी जगह... लेकिन सच में तुम्हारी याद आ रही है.'

 

सैफ ने रिजेक्ट की थी 1998 की ये बिग बजट फिल्म, शाहरुख खान की हुई एंट्री, बॉक्स ऑफिस पर कमाए 91 करोड़

फैंस को मोटिवेट करती हैं शिल्पा शेट्टी 
फिटनेस को लेकर शिल्पा अपनी हेल्दी आदतें सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर करती हैं. हाल ही में वह सोशल मीडिया पर इलेक्ट्रोलिसिस फुट बाथ करती नजर आईं थीं. इस दौरान की तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इलेक्ट्रोलिसिस फुट बाथ, डिटॉक्स.' फोटो में शिल्पा इलेक्ट्रोलिसिस फुट बाथ के दौरान हाथ में किताब लेकर पढ़ती दिखाई दीं. डिटॉक्सिफिकेशन फुट बाथ, जिसे फुट डिटॉक्स या आयनिक क्लींजिंग के नाम से भी जाना जाता है, यह प्रक्रिया मानव शरीर के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. यह शरीर को डिटॉक्स करती है. शरीर के तनाव को दूर करने और दर्द में राहत पाने के लिए यह सुरक्षित और प्रभावी तरीका है. 

इनपुट: एजेंसी 

Read More
{}{}