Shivangi Joshi New Project: शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा सिंघानिया का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई थीं. इस शो ने उनके करियर को ऊंचाइयों पर पहुंचाया और इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. वहीं अब शिवांगी ने अपने नए प्रोजेक्ट की झलक दिखाई है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के सेट से एक मोनोक्रोम बिहाइंड-द-सीन (बीटीएस) तस्वीर पोस्ट की. इस प्रोजेक्ट की शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही है.
चंडीगढ़ में कर रहीं शूट
इस बीटीएस तस्वीर में पेड़ों से घिरी एक जगह है, और वहां काम कर रहे कुछ क्रू मेंबर्स नजर आ रहे .एक्ट्रेस ने लोकेशन चंडीगढ़ के रूप में टैग किया. एक्ट्रेस ने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में कोई जानकारी तो नहीं और ना ही कोई कैप्शन लिखा.
2013 में शुरू किया करियर
शिवांगी ने 2013 में 'खेलती है जिंदगी आंख मिचोली' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जहां उन्होंने त्रिशा का किरदार निभाया. इसके बाद 'बेइंतहा' में आयत हैदर का रोल प्ले किया. लेकिन पहचान 'बेगूसराय' से मिली, जिसमें एक्ट्रेस ने पूनम ठाकुर का रोल अदा किया था. इसमें विशाल आदित्य सिंह, श्वेता तिवारी और सरताज गिल भी थे.
कुशाल टंडन संग अफेयर की खबरें
शिवांगी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा 'ये है आशिकी' और 'प्यार तूने क्या किया' में भी दिखाई दी. हाल ही में, एक्ट्रेस ने कुशाल टंडन के साथ 'बरसातें-मौसम प्यार का' में काम किया. साथ ही वेब सीरीज 'जब वी मैच्ड' और स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 12' का हिस्सा रहीं. फिलहाल, एक्ट्रेस को लेकर ऐसी खबरें हैं कि वो कुशाल टंडन को डेट कर रही हैं. कुशाल जहां 39 साल के हैं, वहीं शिवांगी 26 साल की है. दोनों के बीच 13 साल का फासला है. हाल ही में कुशाल ने शिवांगी जोशी के 26वें जन्मदिन पर खास अंदाज में बर्थडे विश किया और प्यार भरा नोट लिखा. जिसके बाद से इन खबरों को और हवा मिली.
इनपुट- एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.