trendingNow12357133
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'मेरे साथ गलत किया...', Bigg Boss OTT 3 से बाहर आते ही गांव की शिवानी का फूटा गुस्सा, अरमान पर लगाया बड़ा आरोप

Shivani Kumar on Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 से एलिमिनेशन के बाद शिवानी कुमारी का गुस्सा फूट पड़ा है. शिवानी कुमारी ने बिग बॉस मेकर्स पर आरोप लगाए हैं और कहा है कि उनके साथ गलत हुआ है. 

शिवानी कुमारी
शिवानी कुमारी
Prachi Tandon|Updated: Jul 28, 2024, 06:13 PM IST
Share

Shivani Kumari Accuse Armaan Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 के फाइनल में अब कुछ ही दिन बचे हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 के फाइनल में यूट्यूबर अरमान मलिक, कृतिका मलिक, सना मकबूल, रैपर नैजी, रणवीर शौरी और लवकेश कटारिया पहुंचे हैं. शो के आखिरी हफ्ते में विशाल पांडे और शिवानी कुमारी का पत्ता साफ हो गया है. शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) ने बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आने के बाद अपने व्लॉग्स भी बनाने शुरू कर दिए हैं. शिवानी ने बिग बॉस से बाहर आने के बाद अपने पहले व्लॉग में घर के अंदर होने वाली राजनीति पर बात की है और साथ ही कहा है कि उनका एविक्शन अनफेयर था. 

शिवानी कुमारी ने बिग बॉस मेकर्स पर लगाया आरोप

शिवानी कुमारी (Shivani Kumari Vlog) अपने व्लॉग में खूब रोती दिखाई दे रही हैं. आंखों में आंसू लेकर शिवानी व्लॉग में कहती हैं- 'उनका ग्रुप तोड़ने के लिए ऐसे-ऐसे टास्क बनाए गए थे. ऐसी साजिशें रची गई थीं जिससे उनमें, लवकेश, सना और विशाल में दरार आ जाए.' शिवानी ने व्लॉग में बताया- 'उन्हें पता लगा कि विशाल भाई भी बाहर आ गए हैं और अब गेम में क्या ही बचा  है. इतना गंदा खेल रहे हैं. हम भी निकल आए, विशाल भाई भी निकल आए. सना और लवकेश ही हैं, जो मेरी टीम के बचे हैं. '

बवाल हैं साउथ की ये 7 सस्पेंस थ्रिलर फिल्में, हर सीन पर खुली रह जाएंगी आंखे, 1 बार देख लिया तो भूल जाओगे बॉलीवुड-हॉलीवुड 

अरमान मलिक पर भी लगाया आरोप

शिवानी कुमारी ने व्लॉग में कहा- 'बिग बॉस में बहुत साजिश रची जाती हैं, जो ग्रुप जितना स्ट्रान्ग होगा, उसमें उतनी दरार डालने की कोशिश की जाती है.' शिवानी कुमारी ने फिर अरमान मलिक के लिए कहा- 'अरमान अपने आपको अंदर बहुत अच्छा समझ रहे हैं, सोच रहे हैं कि हम अच्छा कर रहे हैं. जबकि सब बेकार है, जो जीतने लायक होते हैं, जिन्हें सच में ट्रॉफी मिलनी चाहिए, उन्हें कोई ट्रॉफी नहीं दी जाती...' 

'वे दोनों बहुत बुरे दौर से गुजर...', मां-पापा के झगड़े देख सहम जाते थे Ranbir Kapoor, नीतू-ऋषि के रिश्ते पर कह गए ये बात 

Read More
{}{}