trendingNow12707414
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘चुड़ैल की तरह हंसती है...’ श्रद्धा कपूर को लेकर डायरेक्टर ने बोले ऐसे बोल, तिलमिलाए फैंस ने लगा दी क्लास; बताया- ‘स्त्री विरोधी’

Stree 2 Director: हाल ही में सोशल मीडिया पर 'स्त्री 2' के निर्माता दिनेश विजन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो श्रद्धा कपूर की हंसी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिससे सुनने के बाद एक्ट्रेस के फैंस भड़क गए और वीडियो पर कमेंट्स करते हुए उनको बुरी तरह से खरी-खोटी सुना रहे हैं. 

Dinesh Vijan Comment On Shraddha Kapoor
Dinesh Vijan Comment On Shraddha Kapoor
Vandana Saini|Updated: Apr 06, 2025, 09:44 AM IST
Share

Amar Kaushik Comment On Shraddha Kapoor: दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी सीरीज की शुरुआत 2018 में फिल्म 'स्त्री' से हुई थी, जिसमें श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाया था. इसके बाद श्रद्धा ने 'भेड़िया' में एक कैमियो किया और फिर 'स्त्री 2' में नजर आईं, जो पिछले साल रिलीज हुई थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और इसने बॉक्स ऑफिस पर 597 करोड़ रुपये की कमाई की. 'स्त्री 2' की बड़ी सफलता के बाद दिनेश विजान कई और बेहतरीन हॉरर कॉमेडी फिल्में लेकर आने वाले हैं, जिसको लेकर फैंस भी एक्साइटेड हैं. 

उनकी फ्रेंचाइजी के कॉन्सेप्ट में हमेशा हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मेल देखने को मिलता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें 'स्त्री' और 'स्त्री 2' के डायरेक्टर अमर कौशिक ने श्रद्धा कपूर की कास्टिंग को लेकर मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि दिनेश विजान ने श्रद्धा को एक फ्लाइट में देखा था और तभी उन्होंने कुछ यूनिक सी बात नोटिस की. अमर कौशिक ने बताया कि दिनेश ने श्रद्धा की हंसी को 'चुड़ैल जैसी' बताया था. 

श्रद्धा की हंसी को बताया 'चुड़ैल जैसी'

उसी मजाक में उन्होंने कहा कि श्रद्धा की हंसी बिल्कुल 'स्त्री' के कैरेक्टर जैसी लगती है. अमर कौशिक ने कोमल नाहटा के इंटरव्यू में कहा, 'श्रद्धा की कास्टिंग का पूरा क्रेडिट दिनेश विजान को जाता है'. उन्होंने ये भी बताया कि फ्लाइट में मिलने के बाद दिनेश ने उनसे कहा था कि जब श्रद्धा हंसती हैं तो वो चुड़ैल जैसी लगती हैं. अमर ने जब पहली बार श्रद्धा से मुलाकात की तो उनसे मजाक में कहा, 'पहले हंसकर दिखाओ'. ये बात हंसी-मज़ाक में कही गई थी, लेकिन फैंस इसको लेकर नाराज हो गए. 

हफ्ते भर में ही खत्म हुआ ‘सिकंदर’ का खेल, 7वें दिन की बस मुट्ठीभर कमाई, 200 करोड़ के बजट में मेकर्स को लगा तगड़ा चूना

जमकर खरी-खोटी सुना रहे फैंस 

श्रद्धा कपूर के फैंस ने इस कमेंट को हल्के में नहीं लिया और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की. कई लोगों ने एक्स (X) पर डायरेक्टर को जमकर खरी-खोटी सुनाई. एक यूजर ने लिखा, 'इन मर्दों को कभी श्रद्धा की एक्टिंग की तारीफ नहीं करनी आती, बस ऐसी बातें करते हैं'. वहीं दूसरे ने लिखा, 'पहले फिल्म में उनका चेहरा दिखा-दिखाकर करोड़ों कमाओ, फिर इंटरव्यू में उनका मजाक उड़ाओ'. फैंस का मानना है कि ये सरासर गलत है. इतना ही नहीं उन्होंने डायरेक्टरो को 'महिला विरोधी' तक बात दिया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor)

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए डायरेक्टर 

एक और यूजर ने लिखा, 'अब तो ऐसा लग रहा है कि ये लोग बस श्रद्धा को यूज कर रहे हैं. वो बहुत ज़्यादा अच्छी है, इसलिए कुछ कहती नहीं'. सोशल मीडिया पर श्रद्धा के लिए लोगों का समर्थन साफ दिखा. उनका कहना है कि एक एक्ट्रेस को इस तरह मज़ाक का विषय बनाना ठीक नहीं. कई फैंस ने अमर कौशिक और दिनेश विजान को ट्रोल करते हुए कहा कि पब्लिसिटी के लिए इस तरह की बातें करना गलत है. बता दें, 'स्त्री 2' 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' का अगला पार्ट था, जिसका लंबे समय से इंतजार हो रहा था. 

Read More
{}{}