Amar Kaushik Comment On Shraddha Kapoor: दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी सीरीज की शुरुआत 2018 में फिल्म 'स्त्री' से हुई थी, जिसमें श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाया था. इसके बाद श्रद्धा ने 'भेड़िया' में एक कैमियो किया और फिर 'स्त्री 2' में नजर आईं, जो पिछले साल रिलीज हुई थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और इसने बॉक्स ऑफिस पर 597 करोड़ रुपये की कमाई की. 'स्त्री 2' की बड़ी सफलता के बाद दिनेश विजान कई और बेहतरीन हॉरर कॉमेडी फिल्में लेकर आने वाले हैं, जिसको लेकर फैंस भी एक्साइटेड हैं.
उनकी फ्रेंचाइजी के कॉन्सेप्ट में हमेशा हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मेल देखने को मिलता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें 'स्त्री' और 'स्त्री 2' के डायरेक्टर अमर कौशिक ने श्रद्धा कपूर की कास्टिंग को लेकर मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि दिनेश विजान ने श्रद्धा को एक फ्लाइट में देखा था और तभी उन्होंने कुछ यूनिक सी बात नोटिस की. अमर कौशिक ने बताया कि दिनेश ने श्रद्धा की हंसी को 'चुड़ैल जैसी' बताया था.
Shraddha was cast in stree because she smiles like a chudail- amar kaushik pic.twitter.com/BIt69NLrlJ
— vardaan (@vardaanvibe) April 5, 2025
श्रद्धा की हंसी को बताया 'चुड़ैल जैसी'
उसी मजाक में उन्होंने कहा कि श्रद्धा की हंसी बिल्कुल 'स्त्री' के कैरेक्टर जैसी लगती है. अमर कौशिक ने कोमल नाहटा के इंटरव्यू में कहा, 'श्रद्धा की कास्टिंग का पूरा क्रेडिट दिनेश विजान को जाता है'. उन्होंने ये भी बताया कि फ्लाइट में मिलने के बाद दिनेश ने उनसे कहा था कि जब श्रद्धा हंसती हैं तो वो चुड़ैल जैसी लगती हैं. अमर ने जब पहली बार श्रद्धा से मुलाकात की तो उनसे मजाक में कहा, 'पहले हंसकर दिखाओ'. ये बात हंसी-मज़ाक में कही गई थी, लेकिन फैंस इसको लेकर नाराज हो गए.
जमकर खरी-खोटी सुना रहे फैंस
श्रद्धा कपूर के फैंस ने इस कमेंट को हल्के में नहीं लिया और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की. कई लोगों ने एक्स (X) पर डायरेक्टर को जमकर खरी-खोटी सुनाई. एक यूजर ने लिखा, 'इन मर्दों को कभी श्रद्धा की एक्टिंग की तारीफ नहीं करनी आती, बस ऐसी बातें करते हैं'. वहीं दूसरे ने लिखा, 'पहले फिल्म में उनका चेहरा दिखा-दिखाकर करोड़ों कमाओ, फिर इंटरव्यू में उनका मजाक उड़ाओ'. फैंस का मानना है कि ये सरासर गलत है. इतना ही नहीं उन्होंने डायरेक्टरो को 'महिला विरोधी' तक बात दिया.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए डायरेक्टर
एक और यूजर ने लिखा, 'अब तो ऐसा लग रहा है कि ये लोग बस श्रद्धा को यूज कर रहे हैं. वो बहुत ज़्यादा अच्छी है, इसलिए कुछ कहती नहीं'. सोशल मीडिया पर श्रद्धा के लिए लोगों का समर्थन साफ दिखा. उनका कहना है कि एक एक्ट्रेस को इस तरह मज़ाक का विषय बनाना ठीक नहीं. कई फैंस ने अमर कौशिक और दिनेश विजान को ट्रोल करते हुए कहा कि पब्लिसिटी के लिए इस तरह की बातें करना गलत है. बता दें, 'स्त्री 2' 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' का अगला पार्ट था, जिसका लंबे समय से इंतजार हो रहा था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.