trendingNow12740306
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'स्त्री 2' की सक्सेस के बाद बदली श्रद्धा कपूर की किस्मत, हाथ लगी एक बड़ी डील, फीस जानकर उड़ जाएंगे तोते

Shraddha Kapoor: 'स्त्री 2' की सक्सेस के बाद श्रद्धा कपूर के हाथ एक बड़ी डील लगी है. हाल ही में उन्होंने एकता कपूर की थ्रिलर फिल्म साइन की है, जिसके लिए उनको तगड़ी फीस मिलने वाली है. चलिए बताते हैं इस फिल्म के बारे में पूरी डिटेल...  

'स्त्री 2' की सक्सेस के बाद बदली श्रद्धा कपूर की किस्मत
'स्त्री 2' की सक्सेस के बाद बदली श्रद्धा कपूर की किस्मत
Vandana Saini|Updated: May 03, 2025, 07:55 AM IST
Share

Shraddha Kapoor Bags Massive Deal: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को आखिर बार पिछले साल 'स्त्री 2' में नजर आई थीं. इस फिल्म ने 50 करोड़ के बजट में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म के बाद श्रद्धा के लिए ये कहना गलता नहीं होगा कि उनकी डिमांड काफी बढ़ गई है. दरअसल, हाल ही में उनके हाथ एक बड़ी डील लगी है. सामने आ रही खबरों की मानें तो उन्होंने अगली फिल्म के लिए एक बड़ी डील साइन की है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर के साथ है. 

इतना ही नहीं, दावा तो ये भी किया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर को तगड़ी फीस मिलने वाली है. अब उनकी अगली फिल्म को लेकर चर्चाएं भी तेज हो चुकी हैं, जो एक हाई-कॉन्सेप्ट थ्रिलर फिल्म होने वाली है. हालांकि, श्रद्धा या एकता की ओर से अब तक इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा को एकता कपूर ने अपने नए प्रोजेक्ट के लिए साइन किया है. इस फिल्म का निर्देशन 'तुम्बाड' फेम निर्देशक राही अनिल बर्वे करेंगे. 

एकता की फिल्म में नजर आएंगे श्रद्धा

फिल्म की शूटिंग साल 2025 में कभी भी शुरू होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि ये एक अलग तरह की यूनिक कहानी होगी, जिसमें मिस्ट्री और थ्रिल का तड़का देखने को मिलेगा. फिल्म की स्क्रिप्ट पर इस समय काम चल रहा है और पूरी टीम इसे खास बनाने की तैयारी में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक, श्रद्धा को इस फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी फीस मिलने वाली है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए उनको करीब 17 करोड़ रुपये दिए जाएगे. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता. 

कानूनी पचड़े में फंसे सोनू निगम, सिंगर पर लगा ये बड़ा आरोप, पहलगाम हमले से जुड़ा है पूरा मामला

फिल्म के लिए मिली 17 करोड़ की फीस?

खास बात ये है कि आज के समय में किसी भी फीमेल लीड के लिए 17 करोड़ की बड़ी फीस सबसे ज्यादा रकम मानी जा रही है. एकता कपूर ने श्रद्धा को साइन करने के लिए दिल खोलकर पैसा लगाया है, क्योंकि उन्हें पता है कि 'स्त्री 2' की सफलता के बाद श्रद्धा का नाम ही फिल्म की पहचान बन चुका है. इतना ही नहीं, श्रद्धा ने इस डील में एक प्रॉफिट-शेयरिंग क्लॉज भी शामिल करवाया है. यानी अगर फिल्म हिट होती है और मुनाफा होता है, तो श्रद्धा को उस मुनाफे में भी हिस्सा मिलेगा. 

श्रद्धा को मिलेगा मुनाफे का आधा हिस्सा

उन्हें सिर्फ एक्टिंग फीस नहीं मिलेगी, बल्कि फिल्म की कमाई का कुछ प्रतिशत भी मिलेगा. इससे साफ है कि श्रद्धा न सिर्फ एक एक्ट्रेस हैं, बल्कि अब एक समझदार बिजनेसवुमन भी बन चुकी हैं. इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी उत्साह है, क्योंकि राही अनिल बर्वे का निर्देशन और श्रद्धा की स्टार पावर दोनों ही इसे खास बना रहे हैं. 'तुम्बाड' जैसी यूनिक फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर के साथ श्रद्धा की ये पहली कोलैबोरेशन है, जिसको लेकर फैंस में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है. 

'स्त्री 3' में नजर आएंगी श्रद्धा कपूर

अभी फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है. वहीं, श्रद्धा की 'स्त्री' फ्रेंचाइजी भी आगे बढ़ने वाली है. 'स्त्री 3' की रिलीज डेट भी तय हो चुकी है. ये फिल्म 13 अगस्त, 2027 को सिनेमाघरों में आएगी. इस बार भी श्रद्धा अपने पुराने को-स्टार्स के साथ नजर आएंगी. 'स्त्री 2' की अपार सफलता के बाद मेकर्स अब तीसरे पार्ट को और भी भव्य बनाने की तैयारी में हैं. दर्शकों को श्रद्धा को एक बार फिर हॉरर-कॉमेडी में देखने का मौका मिलेगा.

Read More
{}{}