trendingNow12226249
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

37 साल की श्रद्धा कपूर ने बताया अपनी खूबसूरती का राज, बोलीं - 'मैं रोजाना सुबह चेहरा...'

Shraddha Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की खूबसूरती के चर्चा दूर-दूर तक होते हैं. वो बिना मेकअप के भी बहुत खूबसूरत दिखती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने मॉर्निंग रूटीन के बारे में बताया. 

37 साल की श्रद्धा कपूर ने बताया अपनी खूबसूरती का राज, बोलीं - 'मैं रोजाना सुबह चेहरा...'
Geetu Katyal|Updated: Apr 28, 2024, 08:30 PM IST
Share

Shraddha Kapoor: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में श्रद्धा कपूर का नाम टॉप पर आता है. वो बिना मेकअप और हर लुक में खूबसूरत दिखती हैं. 37 साल की उम्र में भी श्रद्धा की स्किन बहुत क्लीन और क्लियर दिखती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान सेल्फ केयर और फिटनेस के बारे में बात की. आइए जानते हैं एक्ट्रेस की ग्लोइंग स्किन के पीछे का राज.  

श्रद्धा कपूर ने बताया सेल्फ केयर क्यों है जरूरी

हाल ही में श्रद्धा कपूर ने इंडिया टुडे को इंटरव्यू दिया. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपना रूटीन शेयर किया. एक्ट्रेस ने बताया कि अब जितना भी हो पाए वो सेल्फ केयर पर फोकस करती हैं. एक्ट्रेस कहती हैं उन्होंने हाल ही में नींद की जरूरत को भी समझा. श्रद्धा इन दिनों मेडिटेशन भी कर रही हैं. वो कहती हैं कि मैं घंटों तक मेडीटेशन नहीं करती. पर जब भी समय मिलता है कोशिश करती हूं. उन्होंने बताया कि वो जिस दिन भी मेडिटेशन करती हैं, उन्हें बहुत अलग महसूस होता है. 

सोनाक्षी सिन्हा ने सूट पहन दिखाया रॉयल लुक, 36 साल की उम्र में दिखती हैं धांसू, देखें ग्लैमरस Photos

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

एक्ट्रेस ने बताया अपना ब्यूटी सीक्रेट

बातचीत के दौरान श्रद्धा कपूर अपने मॉर्निंग रूटीन के बारे में भी बात करती हैं. वो कहती हैं, 'मैं सुबह उठकर योग करती हूं, चेहरा क्लीन कर मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन लगाती हूं.' इससे एक्ट्रेस की स्किन साफ और हाइड्रेट रहती है. वो कहती हैं कि काम की वजह से रोजाना रूटीन सेम नहीं रहता, लेकिन वो स्किन का ख्याल जरूर रखती हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

89 मिलियन फैंस

बता दें कि श्रद्धा का एक अलग फैन बेस है. एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 89 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस पैपराजी के साथ भी बहुत खास बोंड शेयर करती हैं. 

अरिजीत सिंह ने कॉन्सर्ट में क्यों कहा पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को 'सॉरी'? Video देख जानें वजह

किस फिल्म में आएंगी नजर? 

श्रद्धा कपूर को फैंस 'स्त्री 2' में देखेंगे. इसके अलावा एक्ट्रेस अलग-अलग इवेंट में भी पहुंचती हैं. साथ ही विज्ञापन का हिस्सा बन भी कमाई करती हैं.

Read More
{}{}