Shraddha Kapoor: आशिकी 2 और स्त्री जैसी मूवी के बाद श्रद्धा कपूर ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. अब उनकी गिनती भी बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस में होती है. श्रद्धा कपूर ने जब बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी, तब उनकी उम्र 20 साल के आस-पास थी. उनकी प्यारी सी मुस्कान और उनकी एक्टिंग ने हर किसी को अपना दिवाना बना लिया. दरअसल, बीते हफ्ते एक जापानी कंटेंट क्रिएटर को यकीन ही नहीं हुआ कि श्रद्धा 22 साल की नहीं हैं.
श्रद्धा की पुरानी तस्वीर वायरल
इस मीडिया की शुरुआत में श्रद्धा कपूर ने अपना 38वां जन्मदिन मनाया है. क्या आप इस पर यकीन कर सकते हैं? हालांकि नेटिजन्स को श्रद्धा की एक पुरानी तस्वीर मिली है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, यह तस्वीर श्रद्धा के स्कूल के दिनों की फोटो है. इस तस्वीर को देखकर लगता है कि यह तस्वीर उनके स्कूल के आखिरी दिन की है, क्योंकि उनके चेहरे पर पेन की स्याही लगी हुई है और साथ ही उनकी स्कूल की सफेद यूनिफॉर्म पर भी दोस्तों ने पेन से मैसेज लिखे हुए हैं.
Unseen Photo of Shraddha Kapoor from her School Days
byu/Dismal-Complaint5444 inBollyBlindsNGossip
आज भी पहले जैसी जवान
बता दें कि यह तस्वीर रेडिट पर वायरल हो रही है. इसे देखकर नेटीजंस एक बार फिर सोचने पर मजबूर हो गए कि श्रद्धा कपूर स्कूल के बाद से एक दिन भी बूढ़ी नहीं हुई है. तस्वीर पर कुछ यूजर्स लिख रहे है कि किसी को श्रद्धा के डर्मेटोलॉजिस्ट का नंबर मिल जाए, यह पागलपन है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि वह एक दिन भी बूढ़ी नहीं हुई है. इसी बीच एक यूजर ने पूछा कि 'वह अभी भी वैसी ही कैसे दिखती है?' एक यूजर ने लिखा कि श्रद्धा बिल्कुल पद्मिनी कोल्हापुरी जैसी दिखती हैं.
वहीं फिल्मों की बात करते है कि अभी तक श्रद्धा ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है, लेकिन खबरों के मुताबिक, श्रद्धा कपूर रणबीर संग धूम 4 में भी देखा जा सकता हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.