Shraddha Kapoor Govinda Raja Babu Pose: हिंदी सिनेमा के 'हीरो नंबर 1' कहे जाने वाले गोविंदा ने 90s से लेकर कई सालों तक एक बाद-बाद कई हिट फिल्में दी हैं, जिनको आज भी खूब पसंद किया जाता है. गोविंदा हमेशा अपने किरदारों के लिए पसंद किए जाते थे. उन्होंने अपने कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया, अपने इमोशनल अंदाज से रुलाया, एक्शन से फैंस के दिलों में जगह बनाई और डांस उसका तो हर कोई दीवाना है.
गोविंदा की कई फिल्में ऐसी हैं, जिसको रीमेक या सीक्वल बनाने की खबरें सामने आती रहती हैं. उनकी एक फिल्म 'कुली नंबर 1' का रीमेक पहले ही बन चुका है. हालांकि, वो इतनी कमाई नहीं कर सकता, जितनी गोविंदा की फिल्म ने की थी. हाल ही में हिंदी सिनेमा की एक टॉप एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो गोविंदा की फिल्म 'राजा बाबू' वाले पोज देती नजर आ रही हैं. उनके इस पोस्ट पर फैंस भी खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं.
'राजा बाबू' पोज में शेयर की तस्वीरें
दरअसल, हम यहां 'राजा बाबू' में गोविंदा के पार्टनर नंदू का रोल प्ले करने वाले शक्ति कपूर की बेटी और टॉप एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की बात कर रहे हैं. उन्होंने व्हाइट ड्रेस में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो काला चश्मा लाए एक दम गोविंदा की तरह पोज देती नजर आ रही हैं. हालांकि, फोटो से ज्यादा फैंस का ध्यान उनका कैप्शन खींच रहा है. एक्ट्रेस ने लिखा, 'राजा बाबू का फीमेल वर्जन बनान बोलूं डेविड सर को ???'. तस्वीरों के साथ-साथ फैंस को कैप्शन भी खूब पसंद आ रहा है.
सोशल मीडिया पर रहतीं एक्टिव
श्रद्धा कपूर के ज्यादातर फैंस कमेंट्स को फिल्म बनाने के लिए बोल रहे हैं और कुछ उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफें कर रहे हैं. 38 साल की श्रद्धा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो-वीडियो या फिल्म से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं. इतना ही नहीं, वो इंडस्ट्री की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने फैंस के कमेंट्स का रिप्लाई तक अपने फंनी अंदाज में देती हैं और उनकी यही बात उनके फैंस को खूब पसंद आती है.
श्रद्धा कपूर का वर्कफ्रंट
बता दें, श्रद्धा कपूर को आखिरी बात पिछले साल आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' में देखा गया था, जिसमें उनके साथ एक बार फिर राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना के साथ नजर आई थीं. इसके अलावा फिल्म में तमन्ना भाटिया, अक्षय कुमार और वरुण धवन का कैमियो भी देखने को मिला था. इस फिल्म का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया था. 50-120 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 880 करोड़ की कमाई की थी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.