trendingNow12851712
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘सैयारा’ के इस सीन की दीवानी हुईं श्रद्धा कपूर, रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग देखकर आईं ये रोमांटिक फिल्म, बोलीं- ‘5 बार देखूंगी...’

Shraddha Kapoor: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' को बड़े पर्दे पर 6 दिन हो चुके हैं और फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करने में लगी है. इसी बीच श्रद्धा कपूर भी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ ये फिल्म देखने पहुंची, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

श्रद्धा कपूर को खूब पसंद आई ‘सैयारा’, रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग देखकर आईं फिल्म
श्रद्धा कपूर को खूब पसंद आई ‘सैयारा’, रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग देखकर आईं फिल्म
Vandana Saini|Updated: Jul 23, 2025, 10:36 AM IST
Share

Shraddha Kapoor Watch Saiyaara: श्रद्धा कपूर काफी समय से राइटर राहुल मोदी के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. दोनों को कई खास मौकों पर साथ देख गया. हाल ही में दोनों एक बार फिर साथ नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों साथ में थिएटर से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं, जहां दोनों साथ में अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' देखने पहुंचे थे.  

वीडियो में श्रद्धा लाइट ब्राउन कलर के कुर्ते में नजर आ रही हैं. साथ ही वो बिना मेकअप के बाधों को बांधे नजर आ रही हैं और उनके साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मौदी भी नजर आ रहे हैं. दोनों कैमरों से बचने की कोशिश करते हुए नजर आए. इससे पहले भी श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सैयारा की क्लिप शेयर की थी और साथ ही फिल्म की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने लिखा, 'सैयारा से आशिकी हो गई है मुझे'. 

श्रद्धा कपूर को खूब पसंद आई ‘सैयारा’

साथ ही उन्होंने अपने इमोशंस भी शेयर किए और साथ में अहान पांडे, अनीत पड्ढा और मोहित सूरी को टैग किया. श्रद्धा को ये फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे 'प्योर मैजिक' बताया. उन्होंने कहा कि बहुत समय बाद किसी फिल्म ने उन्हें इतना गहराई से भावुक किया है. श्रद्धा के मुताबिक, फिल्म में ड्रामा और इमोशन का बेहतरीन मेल था. अपनी इंस्टा स्टोरी में श्रद्धा ने फिल्म का अपना पसंदीदा सीन भी शेयर किया. 

दुनिया का वो पहला एक्टर, जिसको मिली मौत की सजा, 16 साल छोटी‌ गर्लफ्रेंड को बेहरमी से उतारा मौत के घाट

‘सैयारा’ के सीन की दीवानी हुईं श्रद्धा

उस सीन में अहान पांडे का किरदार जंबोट्रॉन पर अनीत पड्ढा को देखकर घुटनों पर बैठ जाता है. इस सीन ने श्रद्धा को इतना इंप्रेस किया कि उन्होंने लिखा, 'इस मोमेंट के लिए 5 बार देखूंगी'. श्रद्धा की इस पोस्ट से साफ है कि फिल्म ने उन्हें दिल से छू लिया है और वो इसके एक सीन को बार-बार देखना चाहती हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है, जिसको क्रिटिक्स और दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. 

2024 में उड़ी थी रिश्तों की अफवाहें 

बता दें, 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी रिलीज के छठे दिन 132.26 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, अगर श्रद्धा और राहुल मोदी की बात करें तो उनके रिश्ते की खबरें साल 2024 से सामने आनी शुरू हुई थीं. दोनों को कई बार साथ में बाहर घूमते और इवेंट्स में देखा गया है. हालांकि श्रद्धा ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते का इशारा जरूर दिया था.

Read More
{}{}