trendingNow12742873
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Babil Khan के इमोशनल वीडियो पर Siddhant Chaturvedi और Ananya Panday ने किया रिएक्ट, कहा- 'ये तो पर्सनल...'

Babil Khan Controversy: सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और राघव जुयाल ने बाबिल खान के इमोशनल वीडियो पर रिएक्ट किया है. सभी कलाकारों ने खुलकर बाबिल को सपोर्ट किया है.

बाबिल खान के इमोशनल वीडियो पर बोले सेलेब्स
बाबिल खान के इमोशनल वीडियो पर बोले सेलेब्स
Garima Singh|Updated: May 05, 2025, 10:43 AM IST
Share

Celebs react on Babil Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर और दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान बीते रविवार से सुर्खियों में छाए हुए हैं. बाबिल खान का रोता हुआ वीडियो हर किसी ने देखा. इस वीडियो में वो बॉलीवुड के कई सेलेब्स का नाम लेते हुए इंडस्ट्री को फेक बताते नजर आए. हालांकि बाद में बाबिल की टीम और परिवार की ओर से ये स्टेंटमेंट दिया गया कि इस वीडियो को लोगों ने गलत तरीके ले लिया है. बता दें कि बाबिल ने इमोशनल वीडियो में जिन सेलेब्स का नाम लिया था, उसमें से एक थे सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे. दोनों ने अब बाबिल के वीडियो पर रिएक्ट किया है और उन्हें खुलकर सपोर्ट करते दिखे हैं. 

बाबिल खान पर क्या बोले सिद्धांत चतुर्वेदी
'गली बॉय' एक्टर सिद्धांत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, 'मैं अपने और अपने साथियों के बारे में लिखी हुई बकबास बातों पर वैसे तो रिएक्ट नहीं करता हूं लेकिन ये वाला पर्सनल था. तो इंटरनेट के सभी रेडिएटर्स, गॉसिप कॉलम और मीडिया पोर्ट्ल के लिए. रुक जाइए. हम नफरत करने से प्यार करते हैं और प्यार करने से नफरत करते हैं, क्या अब हम यहां तक आ गए हैं? यहां ड्रामा की तलाश में मत रहिए. हम सभी आपके स्क्रीन पर ड्रामा दिखाने के लिए खूब मेहनत करते हैं.' एक्टर ने आगे लिखा है, 'शायद वहां थोड़ी कमी रह गई होगी कि आप हमारी निजी जिंदगी में वो ढूंढने लगे हो? कोशिश जारी है हमारी तरफ से और आप भी कोशिश करें कि कोई भी फैसला सुनाने से पहले एक बार सोच लें.'

Raid 2 Box Office Day 4: 100 करोड़ी होने से चंद कदम दूर है 'रेड 2', अजय देवगन की फिल्म ने चौथे दिन किया कमाल

अनन्या पांडे और राघव जुयाल ने किया रिएक्ट
बाबिल के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए अनन्या पांडे ने लिखा है, 'तुम्हारे लिए सिर्फ प्यार और अच्छी एनर्जी, हमेशा तुम्हारी साइड ही.' वहीं राघव जुयाल ने बाबिल खान की टीम की ओर से शेयर किए गए स्टेटमेंट पर रिएक्ट किया है. राघव ने लिखा है, 'बाबिल मेरा परिवार है और चाहे कुछ भी हो जाए मैं हमेशा उसके साथ ही रहूंगा.' बता दें कि इसी बीच बाबिल खान ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया था. फिलहाल तो देखना होगा कि इस मामले में बाकी लोग क्या-क्या बोलेंगे?

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raghav Juyal (@raghavjuyal)

Read More
{}{}