Siddharth On Engagement With Aditi Rao Hydari: एक्टर सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने हाल ही में तेलंगाना में सगाई कर फैन्स को चौंका दिया. सीक्रेट शादी की खबरों के बीच सिद्धार्थ और अदिति ने इंस्टाग्राम पर हाथ में सगाई की अंगूठी पहनकर तस्वीर शेयर की और फैन्स के साथ गुड न्यूज साझा की. अब हाल ही में उन्होंने अदिति राव हैदरी के साथ अपनी सगाई पर खुलकर बात की और बताया क्यों उन्होंने इसकी जानकारी पहले नहीं दी थी.
गलाट्टा गोल्डन स्टार्स इवेंट में सिद्धार्थ (Siddharth) ने अपनी सगाई की खबरों पर बात करते हुए कहा कि निजता और गोपनीयता में अंतर है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ ने कहा, ''कई लोगों ने मुझसे कहा कि हमने यह (सगाई करना) सीक्रेट रूप से किया. परिवार के साथ निजी तौर पर और सीक्रेट रूप से कुछ करने के बीच एक बड़ा अंतर है. जिन लोगों को हमने इनवाइट नहीं किया वे सोचते हैं कि यह एक सीक्रेट है, लेकिन जो वहां थे वे जानते हैं कि यह प्राइवेट था.''
बीवी आलिया के साथ नई गाड़ी में राइड पर निकले रणबीर, पैप्स से बोले- 'अंदर बैठ जा...'
प्रपोजल के सवाल पर दिया जवाब
सिद्धार्थ से जब उस पल के बारे में पूछा गया, जब अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने उनके प्रपोजल के लिए हां की. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब तक उन्होंने हां कहा तब तक किसी को इसकी परवाह नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ''ये सवाल (उन्होंने हां कहने में) कितना समय लगा? नहीं पूछा जाना चाहिए. अंतिम परिणाम या तो हां या ना, पास या फेल होना चाहिए. मैं चिंतित था कि क्या यह हां होगी, लेकिन सौभाग्य से मैं पास हो गया.''
शादी की तारीख पर क्या बोले सिद्धार्थ?
इसके आगे सिद्धार्थ ने शादी की तारीख पर बात करते हुए कहा, ''शादी की तारीख (परिवार के) बड़ों और वे क्या कहते हैं, उस पर डिपेंड करेगी. यह कोई शूटिंग की तारीख नहीं है, जिस पर मैं निर्णय ले सकता हूं, यह जीवन भर की तारीख है. एक बार वे फैसला ले लें तो यह सही समय पर होगा.''
2021 में हुई थी अदिति-सिद्धार्थ की पहली मुलाकात
बता दें कि अदिति राव हैदरी और पैन इंडिया एक्टर सिद्धार्थ की पहली मुलाकात 2021 में फिल्म 'महा समुंद्रम' के सेट पर हुई थी. हालांकि, इस फिल्म को कुछ ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई थी, लेकिन ये दोनों को साथ ले आई थी. खबरें हैं कि इसी फिल्म के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.