trendingNow12689575
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

अभी तक सलमान खान क्यों नहीं उतरे फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन में? भाईजान की झलक के लिए तरस रहे फैंस

Sikandar 2025: इन दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. यह फिल्म ईद पर रिलीज के लिए तैयार है. इसी बीच फैंस इस बात को लेकर परेशान हैं कि भाईजान अपनी इस फिल्म का प्रमोशन क्यों नहीं कर रहे हैं. आइए जानते हैं इसका कारण. 

Sikandar 2025
Sikandar 2025
Kajol Gupta |Updated: Mar 22, 2025, 11:13 AM IST
Share

Sikandar 2025: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान, रश्मिका मंदाना, साजिद नाडियाडवाला की नई फिल्म सिकंदर का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है. फिल्म सिकंदर 30 मार्च 2025 को थिएटर में दस्तक देगी. फिल्म के रिलीज होने में अब काफी समय रह गया है. इसके बावजूद फिल्म का ऑन ग्राउंड प्रमोशन नहीं किया जा रहा है. फैंस इस बात को लेकर काफी ज्यादा हैरान भी हैं और परेशान भी हैं. फैंस सोच रहे हैं कि आखिर भाईजान अपनी इस फिल्म का प्रमोशन क्यों नहीं कर रहे हैं, इससे तो उनकी फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है. ऐसे में हम आपको बताते है कि सलमान खान अपनी फिल्म 'सिकंदर' का प्रमोशन क्यों नहीं कर रहे हैं, इसके पीछे काफी बड़ा कारण है. 

क्यों नहीं हो रहा फिल्म का धमाकेदार प्रमोशन?
दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदर का भारी प्रमोशन नहीं होने का कारण सलमान खान को मिल रही धमकियां हैं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि सलमान खान को एक गैंग द्वारा कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. वहीं कुछ लोगों ने उनके घर पर गोलीबारी भी की थी. इसी वजह से  सिकंदर का ऑन ग्राउंड प्रमोशन नहीं किया जा रहा है और न ही कोई प्रमोशनल इवेंट किए जा रहे हैं. फिल्म सिकंदर के मेकर्स के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों ने भी सलमान खान को कम प्रमोशन की सलाह दी है, इस आदेश को सलमान गंभीरता से ले रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

जल्द होगा ट्रेलर जारी 
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान सार्वजनिक रूप से ज्यादा नजर नहीं आएंगे. हालांकि वह फिल्म को रिलीज से पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए बड़े पैमाने पर प्रमोट करने की योजना बना रहे हैं. वहीं फिल्म सिकंदर के ट्रेलर का भी फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. अभी तक इसका ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है. हालांकि जल्द ही फिल्म का ट्रेलर जारी होने वाला है. इस ट्रेलर में फैंस को जबरदस्त मसाला देखने को मिलेगा. इस फिल्म में सालों बाद साजिद और सलमान की जोड़ी साथ में नजर आएगी, जिसके वजह से फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. 

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}