Rasmika Mandanna Latest Post: साउथ की फिल्मों में धमाल मचाने के बाद अब रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में छाने की तैयारी में हैं. दमदार एक्टिंग से जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के लाखों लोग दीवाने हैं. रश्मिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लोगों को उनकी नई पोस्ट का बेसब्री से इंतजार भी होता है. एक्ट्रेस ने आज इंस्टाग्राम के माध्यम से अपनी बहन शिमन को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजी हैं. बता दें कि रश्मिका की बहन उनसे 16 साल छोटी हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शिमन की फोटो शेयर की, जिसमें वह अपने पेट डॉग के साथ सुकून भरी नींद लेती नजर आ रही हैं।
रश्मिका ने शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
इस फोटो को शेयर करते हुए 'सिंकदर' एक्ट्रेस ने बेहद ही प्यारा कैप्शन दिया है. एक्ट्रेस ने लिखा है, मेरी छोटी बहन का जन्मदिन है और वह तेजी से बड़ी हो रही है. तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मेरी प्यारी सी बच्ची. मैं तुम्हें बहुत-बहुत प्यार करती हूं, मेरी क्यूटी.'
बहन और अपने एजगैप पर बोल चुकी हैं एक्ट्रेस
नेहा धूपिया के पॉडकास्ट 'नो फिल्टर विद नेहा' पर रश्मिका ने अपनी बहन के बारे में खुलकर बात की थी, उन्होंने बताया था कि दोनों की उम्र में 16 साल का फासला है. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उनके मम्मी-पापा ने हमेशा यह सिखाने की कोशिश की है कि बढ़ती शोहरत के साथ-साथ जमीन से जुड़ा रहना और खुद के दम पर जिंदगी जीना जरूरी है. उन्होंने कहा- 'मम्मी-पापा ने मुझे जिस तरह के संस्कार दिए, मुझे लगता है वह छोटी बहन को मिले, उसकी वैसी ही परवरिश हो ताकि वो भी मजबूत, सिम्पल और अच्छी इंसान बन सके.' एक्ट्रेस ने आगे कहा था, 'मेरी बहन के साथ हमेशा ऐसा रहा है कि वो जो भी चाहती है, उसे मिल ही जाता है. उसे बस बोलना होता है और वो चीज उसके पास होती है, लेकिन मैं नहीं चाहती कि उसके साथ हमेशा ऐसा हो, क्योंकि मैं आज जो भी हूं, वो सिर्फ मेरी परवरिश की वजह से हूं. मैं अपनी बहन को सब कुछ दे सकती हूं, लेकिन तब, जब उसकी उम्र सही होगी. अभी तो वह बहुत छोटी है.'
इन फिल्मों में नजर आएंगी
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका इन दिनों अपनी फिल्म 'थामा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. 'थामा' के अलावा, एक्ट्रेस के पास 'कुबेर', 'पुष्पा 3', 'द गर्लफ्रेंड' और 'रेनबो' जैसी फिल्में भी हैं.
इनपुट: एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.