trendingNow12816464
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘हमारी फिल्मों में पाकिस्तानी गाने कॉपी होते हैं...’, दिलजीत सिंह के सपोर्ट में ये क्या बोल गए सिंगर? हानिया आमिर का भी किया बचाव

Sardaar Ji 3 Controversy: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर की मौजूदगी से ‘सरदार जी 3’ विवादों में घिर गई है. भारत-पाक तनाव के चलते दिलजीत दोसांझ पर FWICE और AICWA ने बैन लगाने का ऐलान किया. वहीं, एक बड़े सिंगर ने दिलजीत का सपोर्ट करते हुए इंडस्ट्री को 'डबल स्टैंडर्ड' बताया. 

दिलजीत सिंह-हानिया आमिर के सपोर्ट में उतरे ये बड़े सिंगर
दिलजीत सिंह-हानिया आमिर के सपोर्ट में उतरे ये बड़े सिंगर
Vandana Saini|Updated: Jun 26, 2025, 08:08 AM IST
Share

Jasbir Jassi Supports Diljit Dosanjh: जाने-माने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर आने के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है. दरअसल, फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी नजर आ रही हैं और ट्रेलर में उनकी एक झलक दिखने के बाद से देश के लोग उनसे काफी नाराज हैं. साथ ही इस फिल्म को बैन करने की मांग भी उठ रही है. सोशल मीडिया पर दिलजीत को काफी ट्रोल किया जा रहा है. 

ये बवाल भारत-पाक तनाव को लेकर मचा हुआ है. खासकर पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल) और ऑपरेशन सिंदूर (7 मई) के बाद मेकर्स ने फिल्म की भारत में रिलीज टाल दी है. दिलजीत ने जब फिल्म की रिलीज डेट 27 जून का ऐलान किया था, तो FWICE और AICWA जैसी संस्थाओं ने उन पर बैन लगाने का फैसला किया. ये विवाद तेजी से बढ़ता और गहराता जा रहा है. अब इस पूरे विवाद पर पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट किया है. 

जसबीर जस्सी ने किया दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट

हाल ही में एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो देशभक्ति की भावना को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं, लेकिन उन्होंने ये भी सवाल उठाया कि जब इंडस्ट्री में पहले से इतने पाकिस्तानी सिंगर्स और कलाकारों ने काम किया है, तो सिर्फ एक कलाकार को क्यों टारगेट किया जा रहा है? उन्होंने इसे 'डबल स्टैंडर्ड' बताया. जस्सी ने आगे बात करते हुए कहा, 'अगर आपको पाकिस्तानी आर्टिस्ट से इतनी परेशानी है, तो पहले यूट्यूब, स्पॉटिफाई और सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म से उनके गाने हटा दीजिए'.

पहली शादी को लेकर छलका प्रिया सचदेव का दर्द, कुछ ही महीनों में होने लगा था गलत फैसले का एहसास, बोलीं- ‘ससुराल वालों ने...’

पाकिस्तान से कॉपी किए गए- जसबीर जस्सी

उन्होंने आगे कहा, 'हमारी फिल्मों में तो 80% गाने या तो पाकिस्तान से कॉपी किए गए हैं या वहीं के सिंगर्स ने गाए हैं. फिर एक ही फिल्म या एक ही एक्टर पर इतना हंगामा क्यों? अगर बैन करना है, तो पूरे तरीके से करें. सिर्फ दिखावे के लिए नहीं'. उन्होंने आगे कहा, 'ऐसा नहीं हो सकता कि कोई आपके घर मिठाई लेकर आए और आप उसे दुश्मन भी कहें लेकिन मिठाई खाते रहें. अगर सच में इतना गुस्सा है, तो फिर सारे पाकिस्तानी कंटेंट को बंद करिए. लेकिन यहां तो बस एक फिल्म पर बवाल मचाया जा रहा है'.

मीका सिंह ने भी जमकर की आलोचना 

उन्होंने कहा, 'इस तरह सिर्फ एक कलाकार को टारगेट करना गलत है'. अब जसबीर जस्सी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. इससे पहले सिंगर मीका सिंह ने भी दिलजीत पर हनिया आमिर के साथ काम करने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. लेकिन जसबीर जस्सी का मानना है कि इंडस्ट्री को इतनी जल्दी किसी पर बैन लगाने की बजाय, पूरे सिस्टम पर नजर डालनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि सिर्फ सोशल मीडिया पर गुस्सा दिखाना समाधान नहीं है. 

FWICE ने फिल्म पर लगाया बैन 

उनका कहना है कि हमें सोचने की जरूरत है कि खुद हमारी इंडस्ट्री क्या कर रही है. FWICE अध्यक्ष बीएन तिवारी ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा कि अगर फिल्म भारत में रिलीज होती है, तो वे पूरी टीम के खिलाफ नॉन-कोऑपरेशन का ऐलान करेंगे. उनका कहना है कि दिलजीत दोसांझ को न तो फिल्मों में काम मिलेगा और न ही कॉन्सर्ट्स करने दिए जाएंगे. उन्होंने अपने बयान में कहा, 'अगर दिलजीत फिल्म रिलीज नहीं रोकते, तो भारत में उनका करियर खत्म मानिए'.

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी जताई नाराजगी

इस पूरे मामले पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, 'ये घमंड है. जब आप भारत में रहते हैं, यहीं कमाते हैं और इसी देश के लोगों से प्यार पाते हैं, तो आपको उनकी भावनाओं की कद्र करनी चाहिए. लाखों लोग आपको फॉलो करते हैं, ऐसे में आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है'.  सर्दार जी 3 को लेकर अब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमर हुंदल के डायरेक्शन में बनी ‘सरदार जी 3’ में दिलजीत और हानिया के अलावा नीरू बाजवा, मानव विज, गुलशन ग्रोवर, सपना पब्बी, जैस्मीन बाजवा नजर आने वाले हैं. 

Read More
{}{}