Arjun Kapoor on Love: 'सिंघम अगेन' में निगेटिव रोल निभाकर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) छा गए हैं. इस फिल्म में ना केवल उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई बल्कि करियर को भी बूस्ट मिला. हाल ही में एक्टर ने बताया उनका पहला प्यार कौन था. एक्टर का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान खींच रहा है.
कौन है अर्जुन कपूर का पहला प्यार?
अर्जुन ने हाल ही में फिल्म निर्माण के प्रति अपने शुरुआती जुनून के बारे में बताया, उन्होंने बताया कि कैसे एक्टिंग से पहले आने से पहले कहानी सुनाना और निर्देशन उनका पहला प्यार था. एक्टर ने कहा- 'यह सिनेमा की जादुई चाल है जो मुझे आकर्षित करती है. हर चीज तार्किक नहीं होना चाहिए. वास्तव में विश्वास ही भ्रम को बेचता है. मुझे कोरियाई और यूरोपीय फिल्में देखना बहुत पसंद है. मैं एक फिल्म निर्माता बनना चाहता था. उस समय आरकेआरसीकेआर सबसे महंगी फिल्म थी.मैं इससे मोहित हो गया था और फिल्में बनाना चाहता था.'
इस फिल्म को देख हो गए थे एक्साइटेड
'मैं जानना चाहता हूं कि फिल्म कैसे बनती है और यह प्रक्रिया मुझे खुशी देती है.अर्जुन ने यह भी बताया कि अपने पिता और फिल्म निर्माता बोनी कपूर को 'रूप की रानी चोरों का राजा' के विजन को देखकर उनके मन में फिल्म को लेकर और उत्सुकता बढ़ गई थी. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें कौन सी फिल्म पसंद है, तो अर्जुन ने कहा,'टोनी स्कॉट की फिल्म ओजी है. मुझे उनकी फिल्में पसंद हैं. फिर डेविड फिंचर की फिल्में सेवन और फाइट क्लब जैसी फिल्में भी हैं.'
'ड्रग्स के नशे में उसने मेरी ड्रेस...'साउथ एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- मुझे इंस्सिस्ट किया
इस मूवी में आए थे नजर
अर्जुन कपूर ने 'पद्मावत', 'एनिमल' और 'बाजीराव मस्तानी' के टीजर में बनाए गए रहस्य की तारीफ की. एक्टर ने कहा-'एनिमल का टीजर और ट्रेलर बहुत बढ़िया था! 'पद्मावत' का ट्रेलर बहुत खूबसूरत था. आप केवल खूबसूरत शॉट्स ही देख सकते हैं. यहां तक कि 'बाजीराव मस्तानी' का ट्रेलर भी बेहतरीन था.'वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर पिछली बार 'मेरे हसबैंड की बीवी' में रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आए थे.
इनपुट- एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.