So Long Valley: मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में टीवी एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म निर्माता करण सिंह चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात और धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है. यह मामला हिंदी टेलीविजन सीरियल के सह निर्माता बनाने को लेकर हुए 24 लाख रुपए के आर्थिक विवाद से जुड़ा है.
रुचि गुज्जर ने पुलिस को कहा
रुचि गुज्जर की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया कि जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच उन्होंने अपनी कंपनी एसआर इवेंट एंड एंटरटेनमेंट से करण की कंपनी स्टूडियोज और अन्य खातों में 24 लाख रुपए की राशि कई किश्तों में ट्रांसफर की थी. रुचि ने बताया कि करण सिंह चौहान ने उनसे व्हाट्सऐप के माध्यम से संपर्क कर खुद को हिंदी सीरियल का निर्माता बताया और सोनी टीवी पर शो लॉन्च करने की बात कही. रुचि ने आगे दावा किया कि उसको सह-निर्माता के रूप में जोड़ने का प्रस्ताव दिया गया और प्रोजेक्ट से जुड़े दस्तावेज भी भेजे गए. इन बातों पर भरोसा कर रुचि ने करण के अलग-अलग बैंक खातों में यह रकम ट्रांसफर कर दी.
So Long Valley Review: 'सो लॉन्ग वैली' का ये साइको किलर घुमा देगा दिमाग
किसी प्रोजेक्ट पर नहीं शुरू किया कोई काम
रुचि ने आरोप लगाया कि इतने पैसे देने के बावजूद प्रोजेक्ट पर कोई काम शुरू नहीं हुआ. जब उन्होंने करण से लगातार संपर्क किया, तो वह बहाने बनाकर टालता रहा. बाद में करण ने कहा कि उसने यह पैसे 'सो लांग वैली' नाम की फिल्म में लगा दिए हैं और फिल्म के बिकने पर पैसे लौटा देगा. रुचि ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि यह फिल्म 27 जुलाई को रिलीज हो रही है, तो उन्होंने करण से पैसे वापस करने को कहा, जिसके बाद करण ने उन्हें धमकियां देनी शुरू कर दीं.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
मुंबई पुलिस ने रुचि की शिकायत के आधार पर करण सिंह चौहान के खिलाफ बीएनएस की धाराएं 318(4), 352 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. रुचि ने एफआईआर में ट्रांजैक्शन डिटेल्स, बैंक अकाउंट नंबर और अपने आर्थिक नुकसान का पूरा ब्यौरा दिया है. मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और बैंकिंग लेनदेन, कॉल रिकॉर्ड्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में जल्द ही आरोपी को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है. (एजेंसी)
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.