trendingNow12714182
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘कम लोगों को नसीब होता है...’, शर्मिला टैगोर को हुआ था फेफड़ों का कैंसर, बिना कीमोथेरेपी के लड़ी जंग, बेटी सोहा ने अब जाके खोला राज

Sharmila Tagore Cancer: कम ही लोग जानते हैं कि दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर भी कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का सामना कर चुकी हैं. हालांकि, उन्होंने इस जंग में जीत हासिल की. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद 'कॉफी विद करण' में किया था. अब उनकी बेटी सोहा ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि ये सब बिना कीमोथेरेपी के हुआ.

Soha Ali Khan On Sharmila Tagore Cancer
Soha Ali Khan On Sharmila Tagore Cancer
Vandana Saini|Updated: Apr 12, 2025, 06:19 AM IST
Share

Soha Ali Khan On Sharmila Tagore Cancer: 2023 में जब हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर ने खुलासा किया कि वो चुपचाप कैंसर से लड़ चुकी हैं, तो उनके फैंस हैरान रह गए. भारतीय सिनेमा की आइकॉनिक शख्सियत होने के बावजूद उन्होंने कभी अपने दर्द को जाहिर नहीं होने दिया. उन्होंने इतनी शांति और मजबूती से ये मुश्किल वक्त गुजारा कि किसी को भनक तक नहीं लगी. अब उनकी बेटी सोहा अली खान ने उस मुश्किल समय के बारे में खुलकर बात की. 

उन्होंने बताया कि किस्मत ने उनकी मां का साथ दिया और समय रहते बीमारी पकड़ में आ गई. हाल ही में सोहा ने नयनदीप रक्षित के पॉडकास्ट पर इस बारे में बात की. उन्होंने बताया, 'हमारे परिवार में पहले भी हमने अपनों को खोया है और कई मुश्किल हालात देखे हैं, जैसे सबके साथ होता है'. उन्होंने आगे बताया, 'मेरी मां को फेफड़ों का कैंसर स्टेज जीरो पर पकड़ा गया था, जो बहुत कम लोगों को ही नसीब होता है. उन्हें न कीमोथैरेपी करनी पड़ी और न ही कोई बड़े इलाज का प्रोसेस'. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

बिना कीमोथेरेपी के कैंसर को हराया

सोहा ने बताया, 'बस ऑपरेशन हुआ और अब वो पूरी तरह ठीक हैं'. शर्मिला टैगोर की कैंसर से जंग लड़ने की सब सामने आई, जब उन्होंने खुद करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में इस बात का खुलासा किया. जहां वो अपने बेटे सैफ अली खान के साथ पहुंची थीं. वहां करण जौहर ने बताया कि उन्होंने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में शर्मिला जी को शबाना आजमी वाला रोल ऑफर किया था. करण ने बताया, 'शर्मिला जी मेरी पहली पसंद थीं, लेकिन उस वक्त उनकी तबीयत ठीक नहीं थी'. 

कोविड के समय हुआ था कैंसर 

करण जौहर ने कहा था, 'आज भी इसका अफसोस होता है'. इस पर शर्मिला टैगोर ने बताया, 'उस वक्त कोविड का पीक समय था. हालात को लेकर साफ जानकारी नहीं थी और वैक्सीन भी नहीं आई थी. कैंसर के बाद मेरी तबीयत को लेकर घरवाले रिस्क नहीं लेना चाहते थे. इसलिए मैंने उस रोल को करने से मना कर दिया था'. हालांकि, अब वो पूरी तरह से ठीक हैं और उनके फैंस उनको बहुत चाहते हैं. आज शर्मिला टैगोर 80 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनका जोश और एनर्जी अभी वैसी ही है. 

शर्मिला टैगोर का वर्कफ्रंट

उम्र को पीछे छोड़ते हुए वो फिल्मों में एक्टिव बनी हुई है. इस शुक्रवार उनकी नई फिल्म ‘पुरात्वन’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसमें वे रितुपर्णा सेनगुप्ता के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म को लेकर उनके फैंस में काफी उत्साह है. इससे पहले उनको 2023 में 'गुलमोहर' फिल्म में देखा गया था, जिसमें उनके साथ मनोज बाजपेयी भी नजर आए थे. ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. 'गुलमोहर' को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले, जिनमें हिंदी की बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट स्क्रीनप्ले अवॉर्ड शामिल है. 

Read More
{}{}