trendingNow12723743
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

अफेयर को लेकर क्या कह गईं सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा? बोलीं- ‘ये कोई बड़ी बात नहीं...’

Seema Sajdeh: सलमान खान के भाई सोहेल खान और उनकी एक्स वाइफ सीमा सजदेह के तलाक को 3 साल हो चुके हैं और इतने सालों में उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आए इसके बारे में उन्होंने खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि वो इस वक्त एक नए रिश्ते हैं. 

Seema Sajdeh On Affair Rumours
Seema Sajdeh On Affair Rumours
Vandana Saini|Updated: Apr 20, 2025, 09:31 AM IST
Share

Seema Sajdeh On Affair Rumours: सलमान खान के भाई सोहेल खान ने 1998 में सीमा सजदेह से भागकर शादी की थी. दोनों के बेटे निर्वान और योहान भी हैं. हालांकि, शादी के 24 साल बाद दोनों ने 2022 में अलग होने का फैसला करते हुए एक दूसरे तलाक ले लिया था. इसके बाद सीमा सजदेह नेटफ्लिक्स की सीरीज 'फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आई, जिससे उनको पहचान मिली है और इसके बाद से लेकर वो अब तक किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. 

नेटफ्लिक्स के शो में उनके अपने तलाक का जिक्र भी किया था. इसके बाद ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि वो अपने एक्स-मंगेतर विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं. हालांकि, दोनों ने इसको लेकर कभी कोई ऑफिशियन बयान नहीं दिया. अब खबर है कि सीमा किसी नए शख्स को डेट कर रही हैं. हाल ही में जनिस सेकेरा को दिए इंटरव्यू में सीमा ने बताया कि इस वक्त उनकी जिंदगी में उनके दोनों बेटे सबसे बड़ी प्रायोरिटी हैं. साथ ही उन्होंने बताया तलाक के बाद क्या बदला?

तलाक के बाद क्या बदला?

सीमा ने बताया कि पहले वो अपने हर दर्द का जिम्मेदार सोहेल को ही मानती थीं, लेकिन अब उन्हें लगता है कि कभी-कभी तलाक आदमियों के लिए ज्यादा मुश्किल होता है, क्योंकि महिलाएं भावनाओं को संभालने में बेहतर होती हैं और अच्छे से संभाल भी लेती हैं. उन्होंने कहा कि अगर एक शादी में रोज झगड़े होते हैं और टेंशन बना रहता है, तो उसका असर बच्चों पर भी पड़ता है. उन्होंने कहा, 'जब घर में बार-बार बहस हो रही हो, तो बच्चों को भी वो प्यार नहीं मिल पाता जो मिलना चाहिए'. 

सीमा के लिए अफेयर कोई बड़ी बात नहीं 

सीमा का मानना है कि अगर किसी रिश्ते में धोखा मिल भी जाए, तो वो हर बार ब्रेकअप की वजह नहीं बनता. उन्होंने कहा, 'अगर किसी से अफेयर हो भी गया, तो जरूरी नहीं कि रिश्ता खत्म हो जाए. हम इंसान हैं, हमसे गलतियां हो सकती हैं. मामला इस पर भी निर्भर करता है कि अफेयर किस तरह का था. सोच में भी कोई और हो, तो भी वो एक तरह का चीटिंग है'. वो कहती हैं कि रिश्ते को समझदारी और सोच के साथ संभालना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि रिश्ता तभी तक सही है जब आप एक-दूसरे के साथ हंस सकें. 

बॉक्स ऑफिस पर बज रहा ‘केसरी 2’ का डंका, दूसरे दिन भी की धमाकेदार कमाई, शनिवार को छापे कितने करोड़

कैसे खत्म होता है एक रिश्ता?

सीमा के मुताबिक, 'जिंदगी छोटी है, इसे खुशी से जीना चाहिए. जब आप साथ में हंसना छोड़ देते हो, तब रिश्ता खत्म हो जाता है'. साथ ही सीमा ने ये भी बताया कि किसी को दोबारा पसंद करना जरूरी है, नफरत नहीं होनी चाहिए. शादी में अक्सर लोग बहुत कंफर्टेबल हो जाते हैं और तब वो छोटी-छोटी बातों को लेकर एक-दूसरे को कसूरवार ठहराने लगते हैं. सीमा ने कहा, 'अगर उस वक्त कोई मुझसे पूछता कि क्या गलती किसकी थी, तो मैं पूरी गलती सोहेल की बताती. लेकिन अब मैं समझती हूं कि रिश्ता दो लोगों का होता है'. 

नए रिश्त में सीमा सजदेह

उन्होंने आगे कहा, 'अगर चीजें ठीक नहीं हैं, तो दोनों को जिम्मेदारी लेनी पड़ती है'. उनका मानना है कि तलाक एक इंसान को तोड़ता जरूर है, लेकिन कभी-कभी आगे बढ़ने के लिए ये जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि अब वो खुद को ज्यादा शांत और बैलेंसड महसूस करती हैं. सीमा का कहना है कि अब वो अपने बच्चों की खुशी और अच्छे भविष्य पर पूरी तरह ध्यान दे रही हैं. उन्होंने ये भी बताया कि अब वो एक नए रिश्ते में हैं और अपनी जिंदगी को नए सिरे से जी रही हैं, जहां वो खुद को और अपने बच्चों को प्रायोरिटी देती हैं. 

Read More
{}{}