trendingNow12631176
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Crazxy फिल्म के ट्विस्ट ने किया सबको हैरान, खुद के ही चक्रव्यू में फंस गए अभिमन्यु! कल होगा टीजर रिलीज

Crazxy Movie: सोहम शाह फिल्म्स ने "क्रेजी" का नया पोस्टर जारी किया है. जिसका कल टीजर रिलीज होगा. वहीं, पोस्टर देख फैंस बेसब्री से इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं.   

Crazxy फिल्म के ट्विस्ट ने किया सबको हैरान, खुद के ही चक्रव्यू में फंस गए अभिमन्यु! कल होगा टीजर रिलीज
Muskan Chaurasia|Updated: Feb 04, 2025, 03:31 PM IST
Share

Crazxy Movie Teaser: सोहम शाह (Soham Shah) अपनी एक्टिंग से लगातार यह साबित कर रहे हैं कि वह भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली कलाकारों में से एक हैं. क्रेजी की रिलीज डेट को लेकर किए गए एक क्रिएटिव क्रॉसओवर के बाद और तुम्बाड के री-रिलीज के शानदार रिस्पॉन्स के बाद. अब वह अपनी नई फिल्म के लिए तैयार हैं. वहीं, मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है, जो काफी कमाल का दिख रहा है. इतना ही नहीं मेकर्स कल यानी 5 फरवरी 2025 को इसका टीजर भी रिलीज कर रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sohum Shah (@shah_sohum)

क्रेजी के साथ गिरिश कोहली की लिखी और निर्देशित इस फिल्म के जरिए सोहम शाह फिल्म्स एक बार फिर से अपनी क्रिएटिव सोच को सामने ला रहें है और ऐसी कहानियों को सामने लाया है जो नार्मल फिल्मों से काफी अलग है.

फिल्म का पोस्टर देखकर लग रहा है कि कुछ नया और हटके होने वाला है. जो बोल्ड, शार्प और विजुअली स्ट्राइकिंग होने वाला है. वहीं, नई और फ्रेश से भरी सोच के साथ फिल्म में एक इंटरेस्टिंग वाइब दिख रही है जो कह रही है कि क्रेजी हिंदी सिनेमा में ऐसा थ्रिलर लाने वाली है जैसा पहले कभी नहीं देखा गया है. 

फैंस में बढ़ी उत्सुकता
पोस्टर रिलीज के बाद फिल्म के लिए फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है क्योंकि कल इसका टीजर रिलीज होने वाला है.  बता दें, मोशन पोस्टर ने पहले ही धूम मचाई है और फिल्म के बारे में चर्चा और बढ़ती जा रही है. हाल ही इस फिल्म को लेकर सोहम शाह फिल्म्स ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें बताया कि खुद के ही चक्रव्यू में अभिमन्यु फंस गए क्या वो इससे निकल पाएंगे. बस इसी सस्पेंस पर वीडियो खत्म हो जाती है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sohum Shah (@shah_sohum)

28 फरवरी 2025 को होगी रिलीज
बता दें, ये फिल्म क्रेजी को गिरीश कोहली ने लिखा और निर्देशित किया है. जबकि इसे सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता सुरेश शाह और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है और अंकित जैन इसके को-प्रोड्यूसर हैं. यह फिल्म 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

 

Read More
{}{}