Sohum Shah Top 5 Films: सोहम शाह हमेशा से भीड़ का हिस्सा बनने के बजाय अपनी अलग पहचान बनाने में यकीन रखते हैं. उन्होंने अपने करियर में ऐसे किरदार चुने हैं,जो न सिर्फ कहानी की सीमाओं को लांघते हैं,बल्कि दर्शकों के लिए एक नई दुनिया भी रचते हैं.'तुम्बाड' जैसी अनोखी फिल्म को पर्दे पर उतारना हो या अलग-अलग जॉनर में गहराई से भरे किरदारों में जान डालना सोहम ने हर बार अपनी काबीलियत साबित की है. अब उनकी नई फिल्म क्रेजी भी उनके सफर में एक और बड़ा माइलस्टोन साबित हुई है.तो चलिए उन सोहम शाह की 5 फिल्मों और सीरीज के बारे में बताते हैं जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया था.
डॉ. अभिमन्यु सूद – क्रेजी (2025)
बॉलीवुड में ऐसी फिल्में कम ही बनती हैं जहां पूरी कहानी का भार सिर्फ एक एक्टर के कंधों पर हो, लेकिन सोहम शाह ने 'क्रेजी' में इस चुनौती को पूरी हिम्मत के साथ स्वीकार किया. डॉ.अभिमन्यु सूद के किरदार में सोहम ने एक इंटेंस और दिल धड़काने वाली जर्नी पर दर्शकों को ले जाते हैं,जहां एक पिता अपनी मेडिकल स्किल्स और तेज दिमाग का इस्तेमाल करके अपनी बेटी की जिंदगी को खतरे से बचाने की कोशिश करता है.
विनायक राव - तुम्बाड (2018)
सोहम शाह का विनायक राव का किरदार आज भी उनके सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंसेज में से एक माना जाता है. लालच और एक शापित गांव के अंधेरे रहस्यों में फंसे एक इंसान के रूप में उन्होंने ऐसा परफॉर्मेंस दिया,जो नेचुरल, इंटेंस और बेहद डरावना था. विनायक के युवा महत्वाकांक्षा से लेकर उसके धीरे-धीरे जुनून में डूबने तक के सफर को सोहम ने इतनी सच्चाई और पकड़ के साथ निभाया कि हर फ्रेम में उनके किरदार की गहराई साफ तौर से नजर आई.
भीमा भारती - महारानी (2021-प्रेजेंट)
महारानी में सोहम शाह ने भीमा भारती का किरदार निभाया था, जो एक तेज-तर्रार और चालाक नेता है. सत्ता के संघर्ष, विश्वासघात और राजनीतिक जोड़-तोड़ से भरे इस सफर में सोहम ने अपने किरदार में ऐसा करिश्मा भरा कि भीमा भारती हर पल अनप्रेडिक्टेबल और दिलचस्प नजर आए.
ऑफिसर परवेज आलम - तलवार (2015)
तलवार में, जो कुख्यात नोएडा डबल मर्डर केस पर आधारित थी, सोहम शाह ने ऑफिसर परवेज आलम का रोल निभाया. भले ही फिल्म में एक बड़ी स्टारकास्ट थी, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस ने अलग छाप छोड़ी. एक हाई-प्रोफाइल केस की उलझनों के बीच एक ईमानदार और प्रोफेशनल पुलिस अफसर के रोल में सोहम ने इतनी सहजता और मजबूती दिखाई कि उनकी परफॉर्मेंस ने फिल्म की रियलिस्टिक फील को और भी दमदार बना दिया.
आमिर खान ही नहीं, इन 3 सितारों का भी 60 की उम्र में फिर धड़का दिल, एक ने तो चौथी बार रचा लिया ब्याह
आनंद स्वर्णकार - दहाड़ (2023)
'दहाड़' में सोहम शाह ने आनंद स्वर्णाकर का किरदार निभाकर एक डार्क और खौफनाक अंदाज में दर्शकों को चौंका दिया. उनके किरदार की मासूमियत और खतरनाक इरादों के बीच का जो ट्रांजिशन था, वो कमाल का था. सोहम ने इतनी सधी हुई और डिस्टर्बिंग परफॉर्मेंस दी कि आनंद स्वर्णाकर हाल के समय के सबसे यादगार विलेन में से एक बन गए.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.