साल 2012 में रिलीज हुई अजय देवगन और संजय दत्त स्टारर 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल लाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. अब एक बार फिर दर्शकों को कॉमेडी का नया तड़का नए अंदाज में देखने को मिलेगा. एक्टर अजय देवगन ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. साथ ही एक वीडियो भी सामने आया है. चलिए दिखाते हैं.
मंगलवार को अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसका खुला ऐलान किया. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में की जा रही है. वीडियो में कुछ खास पल कैप्चर किए गए हैं. जहां काफी कुछ खास पल देखने को मिलते हैं.
'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग शुरू
वीडियो में सेट की धमाचौकड़ी जिमी जिब (कैमरा), रंगों में डूबी होली के शॉट्स, कुछ डांस क्लिप्स भी हैं. शुरुआत गुरुद्वारे में मत्था टेकने से होती है. इसमें अजय देवगन के बेटे युग भी दिख रहे हैं. जो सन ऑफ सरदार 2 का क्लैप लेते देखे जा सकते हैं.
अजय देवगन ने क्या कहा
इस वीडियो को शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा, '''सन ऑफ सरदार 2' का सफर प्रार्थनाओं, आशीर्वाद और एक बेहतरीन टीम के साथ शुरू हुआ.' 'सन ऑफ सरदार 2' की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पर इसका पिछला पार्ट खत्म हुआ था.
साउथ फिल्म का है रीमेक
अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित, 'सन ऑफ सरदार' एस.एस. राजामौली की फिल्म 'मर्यादा रमन्ना' का रीमेक थी. इसमें संधू और रंधावा परिवारों के बीच दुश्मनी को दिखाया गया था. फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला लीड रोल में थे.
रवि किशन को संजय दत्त ने किया रिप्लेस
सीक्वल की बात करें तो 'सन ऑफ सरदार 2' का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे है. इसमें कई एक्टर्स कैमियो रोल्स में होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय दत्त को एक्टर रवि किशन के साथ रिप्लेस किया गया है. उनके बाहर होने का कारण यूके वीजा में आ रही दिक्कत बताई जा रही है. फिल्म की शूटिंग के लिए उनका वहां जाना जरूरी था.
इनपुट: एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.