बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अक्सर सोशल मीडिया पर पति जहीर इकबाल संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फैंस को दोनों की केमेस्ट्री बेहद पसंद आती है. एक्ट्रेस ने बीते साल शादी की. तब से ही उन्हें कई प्रेग्नेंसी की अटकलों का सामना करना पड़ा है. हालांकि अक्सर ही, सोनाक्षी इन खबरों को फेक बताती रहती हैं. हाल ही में एक बार से सोशल मीडिया पर उनके प्रेग्नेंट होने की खबर आई. जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने मजेदार खुलासा किया है. सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर किया है. ये स्क्रीनशॉट उनकी और उनके पति जहीर इकबाल की चैट है. जहीर के साथ अपनी बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कैप्शन में लिखा, "यही कारण है कि लोगों को लगता है कि मैं प्रेग्नेंट हूं.बंद करो जहीर इकबाल"
सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
पति जहीर संग व्हाट्सएप चैट में रात 12:17 पर जहीर सोनाक्षी से पूछते हैं कि क्या उन्हें भूख लग रही है? इस पर सोनाक्षी रिप्लाई करती हैं बिल्कुल नहीं मुझे खिलाना बंद करो. इसके बाद जहीर रोने वाली इमोजी भेजते हैं. इस पर सोनाक्षी कहती हैं मैंने अभी तुम्हारे सामने डिनर किया है यह सब बंद करो. इसके बाद जहीर उन्हें लव यू बोलते हैं और वह भी लव यू मोर से रिप्लाई देती हैं. इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा यही वजह है कि लोगों को लगता है कि मैं प्रेग्नेंट हूं.अब सब कुछ बंद करो जहीर इकबाल.
पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं सोनाक्षी सिन्हा
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 2022 की फ़िल्म डबल एक्सएल में साथ नजर आए.वहीं से इनकी दोस्ती की शुरुआत हुई, इसक बाद फिर पिछले साल बिना किसी धूमधाम के दोनों शादी के बंधन में बंध गए. हालांकि, सोनाक्षी और जहीर के इंटरकास्ट होने की वजह से उनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी. तब से ही लगातार लोग यह सवाल करते रहे कि क्या सोनाक्षी सिन्हा प्रेग्नेंट हैं?
फिल्मों की बात करें तो सोनाक्षी फिलहाल अपनी अगली मूवी 'निकिता रॉय' की तैयारी में बिजी हैं. यह सुपरनैचुरल थ्रिलर, जो सोनाक्षी के भाई कुश एस सिन्हा की बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म है. ये फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होने वाली है.एक्ट्रेस 'द बुक ऑफ डार्कनेस' में नजर आएंगी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.