Sonam Kapoor Get Emotional: दशकों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे कपूर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. अनिल कपूर, संजय कपूर और बोनी कपूर ने अपनी मां निर्मल कपूर की मां 90 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं. सिनेमा जगत के सभी सितारे उनका दुख बांटने उनके घर पहुंचे. इसी बीच सोनम कपूर भी शनिवार सुबह मुंबई में अपनी दादी को अंतिम विदाई देने पहुंचीं और इस दौरान एक्ट्रेस काफी इमोशनल नजर आईं.
सोशल मीडिया पर निर्मल कपूर के अंतिस सफर के कई फोटो-वीडियो वायरल हो रहे हैं. उन्हीं में से एक वीडियो में सोनम भी काफी इमोशनल नजर आ रही हैं. उनकी आंखों में आंसू नजर आ रहे हैं और साथ ही चेहरे पर उदासी नजर आ रही है. इसके अलावा वीडियो में उनके कजिन अर्जुन कपूर भी नजर आ रहे हैं. सभी ने नम आंखों के साथ अपनी दादी को अंतिम विदाई दी. सोनम हमेशा अपनी दादी के काफी करीब रही हैं और अक्सर उनके साथ तस्वीरें शेयर करती थीं.
दादी को अंतिम विदाई देते हुए इमोशनल हुईं सोनम
आज दादी के दुनिया से जाने के बाद उनके चेहरे पर उनको खोने का दुख साफ झलक रहा है. सिर्फ सोनम ही नहीं, बल्कि कपूर परिवार के कई सदस्य उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए. अनिल कपूर, बोनी कपूर, संजय कपूर, महीप कपूर, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर, शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर जैसे परिवार के सभी सदस्य इस दुख की घड़ी में एकजुट दिखे. हर किसी की आंखें नम थीं और माहौल बेहद इमोशनल था.
अंतिम यात्रा और संस्कार में पहुंचे सितारे
सभी ने अपने तरीके से दिवंगत निर्मल कपूर की आत्मा को श्रद्धांजलि दी और परिवार को ढांढस बंधाया. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े सितारे भी निर्मल कपूर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. करण जौहर और अनुपम खेर जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी पहुंचकर परिवार के लिए अपनी संवेदनाएं जाहिक कीं. जान्हवी के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी नजर आए. रिया कपूर के पति करण बुलानी भी परिवार के साथ खड़े दिखाई दिए. निर्मल कपूर मशहूर फिल्म निर्माता सुरिंदर कपूर की पत्नी थीं.
90 साल की उम्र में हुआ निधन
साथ ही वे कपूर परिवार की मुखिया मानी जाती थीं. वे अपने परिवार के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी सम्मानित थीं. उन्हें अक्सर कपूर परिवार के इवेंट्स और खास मौकों पर देखा जाता था. वे हमेशा सादगी और अपनापन लिए नजर आती थीं. 2 मई, 2025 को उन्होंने अंतिम सांस ली.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.