Soni Razdan Mocks Mukesh Khanna Opinion: 80 के दशक में बॉलीवुड में राज करने वाले सितारे और युवा पीढ़ी के बीच लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर एक अलग ही बहस छिड़ी हुई है. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप की वैधता को लेकर एक दूसरे से तर्क-वितर्क में लगे हैं. दरअसल, हाल ही में एक पोस्ट में जीनत अमान ने कहा था कि कपल को अपने पार्टनर को बेहतर तरीके से जानने के लिए शादी से पहले एक साथ रहना चाहिए, लेकिन उनके दशक से आने वाले कई सितारों ने इस पर अपने विचार रखे.
जीनत अमान के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर एक विवाद सा खड़ा कर दिया है, जिसमें मुमताज और सायरा बानो के बाद 'महाभारत और शक्तिमान' जैसे सीरियल्स में नजर आने वाले मुकेश खन्ना ने भी एक्ट्रेस के इस पोस्ट के खिलाफ अपनी बात रखी. उन्होंने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा, 'हमारी संस्कृति और इतिहास में लिव-इन रिलेशनशिप को मान्यता नहीं देता है. ये पश्चिमी सभ्यता से आया है. इस मुद्दे पर बात कर रही हैं जीनत अमान और उन्होंने शुरू से ही पश्चिमी सभ्यता के हिसाब से अपनी जिंदगी जी है'.
Gosh. Can’t imagine what would happen if a couple live together in a ‘live -in’ relationship and don’t get along. The mind boggles https://t.co/EAHKv8trmo
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) April 20, 2024
सोनी राजदान ने भी रखी अपनी बात
इसी बीच अब एक्टर और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी इस विवाद में अपनी भागीदारी देते हुए जीनत अमान का सपोर्ट किया. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया, जो देखते ही देखते वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में उन्होंने जीनत का पक्ष रखते हुए अपनी बात रखी और साथ ही मुकेश खन्ना की राय का मजाक भी बनाया. एक्ट्रेस ने लिखा, 'हे भगवान. सोच भी नहीं सकते कि अगर कोई कपल 'लिव-इन' रिलेशनशिप में साथ रहे और आपस में मेल न खाए तो क्या होगा. दिमाग चकरा जाता है'.
मुमताज और सायरा बानो की राय
इतना ही नहीं, एक्ट्रेस का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स भी कमेंट्स कर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वे मुकेश को ज्यादा गंभीरता से न लें'. वहीं, इस बार में बात करते हुए मुमताज ने जूम के साथ बातचीत में कहा था, 'अगर आप किसी रिश्ते में हैं, तो मैं दृढ़ता से अनुशंसा करती हूं कि आप शादी करने से पहले एक साथ रहें'. वहीं, एचटी सिटी के साथ एक इंटरव्यू में सायरा बानो ने कहा था, 'इस बात से मैं तो सहमत नहीं हो सकती कभी भी' .
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.