trendingNow12534977
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Sonnalli Seygall Baby: 'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल के घर आईं खुशियां, मैनेजर ने बताई बेबी को लेकर डिटेल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल के घर बेटी का जन्म हुआ है. वह अभी हॉस्पिटल में हैं. उनके मैनेजर ने इस गुनड्यूज के बारे में बताया. इसी साल एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की बात कही थी. चलिए बताते हैं डिटेल.

सोनाली सहगल
सोनाली सहगल
Varsha|Updated: Nov 28, 2024, 03:34 PM IST
Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल के घर किलकारियां गूंज उठी हैं. उनके घर ढेर सारी खुशियां नन्हे कदमों के साथ आ गई है. सोनाली सहगल और आशीष सजनानी के घर पहले बच्चे का जन्म हो गया है. मुंबई के अस्पताल में सोनाली सहगल ने बेबी को जन्म दिया. अब इसे लेकर गुडन्यूज सामने आ गई है.. चलिए बताते हैं आखिर सोनाली सहगल की डिलीवरी से जुड़ी डिटेल.

सोनाली सहगल के स्पोक्सपर्सन ने ही इस गुडन्यूज को सुनाया है. उन्होंने बताया, 'सोनाली सहगल और आशीष के घर बेटी का जन्म हुआ है. बेबी और मां दोनों स्वस्थ हैं और ठीक हैं. ये कपल की जिंदगी का बहुत ही खास दिन है.'

सोनाली सहगल ने दिया बेटी को जन्म
सोनाली सहगल के घर बिटिया का जन्म हुआ है. एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड रही हैं. उन्होंने अपनी पूरी जर्नी सोशल मीडिया के जरिए दिखाई थी. उन्होंने हमेशा अपने फैंस को प्रेग्नेंसी से जुड़ी हेल्थ टिप्स भी शेयर की है.

सोनाली सहगल के पति
सोनाली सहगल और आशीष की शादी पिछले साल जून में हुई थी. इस साल अगस्त में दोनों ने गुडन्यूज सुनाई थी. हालांकि अभी एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को लेकर कोई पोस्ट नहीं किया है न ही जानकारी दी है. जल्द ही वह घर लौटकर इस बारे में फैंस के साथ अपडेट शेयर करेंगी.

आदित्य पंचोली के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, राजकपूर के 'भंगन' बुलाने से दूसरे धर्म में शादी तक... जरीना वहाब ने खोली जिंदगी की किताब

सोनाली सहगल का करियर
सोनाली के करियर की बात करें तो वह मिस इंटरनेशनल 2006 में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. वह यहां 12वें नंबर पर रही थीं. इसके बाद उन्होंने साल 2011 में प्यार का पंचनामा से डेब्यू किया था जिसे लव रंजन ने डायरेक्ट किया था.इसके बाद वह सोनू के टीटू की स्वीटी, हाई जैक, जय मम्मी दी से लेकर JNU जैसी फिल्मों में नजर आईं.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}