Sonu Nigam Slams IIFA Awards: हाल ही में जयपुर में 25वें आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ, जो 8 और 9 मार्च को हुआ. जिसके 5 दिन बाद हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही है क्योंकि इसमें उन्होंने आईफा अवॉर्ड्स पर तंज कसते हुए काफी खरी-खोटी सुनाई है. सोनू निगम को इस बार किसी भी कैटेगरी में नॉमिनेशन तक नहीं मिला, जिससे उनके फैंस भी नाराज हैं.
अवॉर्ड सेरेमनी के दो दिन बाद उन्होंने नॉमिनेटेड सिंगर की लिस्ट शेयर करते हुए आईफा और राजस्थान सरकार पर कटाक्ष किया. इस लिस्ट में बादशाह, जुबिन नौटियाल, दिलजीत दोसांझ और बाकी कई नाम शामिल हैं, लेकिन सोनू निगम का नाम नहीं है. उन्होंने इस पोस्ट के साथ लिखा, 'शुक्रिया आईफा, आखिरकार आपकी राजस्थान सरकार के लिए जवाबदेही थी'. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कि क्या सोनू निगम के नॉमिनेशन को जानबूझकर रोका गया है?
सोनू निगम का पोस्ट तेजी से हो रहा वायरल
इस बार का बेस्ट सिंगर अवॉर्ड जुबिन नौटियाल को 'दुआ' गाने के लिए मिला. सोनू निगम को न तो अवॉर्ड मिला और न ही नॉमिनेशन में जगह दी गई. इस पूरे मामले को दिसंबर, 2024 में हुए एक विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल, जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान सोनू निगम की परफॉर्मेंस के बीच में ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और बाकी मंत्री उठकर चले गए थे, जिससे वो नाराज हो गए थे.
सोनू निगम ने पहले भी जाहिर की थी नाराजगी
सोनू निगम ने तब सोशल मीडिया पर नाराजगी जताते हुए लिखा था, 'किसी कलाकार की परफॉर्मेंस के बीच से उठकर जाना कला और कलाकार का अपमान है'. इस घटना के बाद अब ये चर्चा तेज हो गई है कि आईफा में उन्हें नॉमिनेशन नहीं देने की वजह यही हो सकती है. उनके फैंस और इंडस्ट्री के कुछ लोग इस फैसले को गलत ठहरा रहे हैं और समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं. उनके इस पोस्ट पर कई सिंगर्स और एक्टर्स ने रिएक्शन भी दिया.
सोनू निगम के पोस्ट पर आ रहे रिएक्शन
संकेत भोसले ने लिखा, 'सर, आप खुद एक अवॉर्ड हो. जय हो'. म्यूजिशियन अमृत शर्मा ने मजाक में कहा, 'अरिजीत सिंह गलती से लिख दिया क्या?'. वहीं, अमाल मलिक ने लिखा, 'हम इसी दुनिया में रहते हैं. मजाक बनाकर रख दिया है'. इन रिएक्शन्स से साफ है कि सोनू निगम को नॉमिनेशन न देने से इंडस्ट्री में भी निराशा है. वहीं, श्रेया घोषाल को 'भूल भुलैया 3' के गाने 'मेरे ढोलना' के लिए बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड दिया गया.
नहीं मिला सोनू निगर को नॉमिनेशन
इसी गाने में सोनू निगम का गाया हिस्सा 'भोला भोला था, सीधा-सादा था' भी बेहद लोकप्रिय हुआ था, लेकिन फिर भी उन्हें नॉमिनेशन में जगह नहीं दी गई. इससे उनके फैंस और म्यूजिक लवर्स के बीच सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सोनू निगम को क्यों नजरअंदाज किया गया?
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.