Sonu Sood: अभिनेता सोनू सूद की हालिया रिलीज फिल्म ‘फतेह’ सिनेमाघरों में छाई हुई है. सूद के निर्देशन में बनी पहली फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म को लेकर उत्साहित अभिनेता ने हाल ही में मुंबई मेट्रो में यात्रा की.
सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मुंबई मेट्रो में खड़े हैं और उनके आसपास फैंस खड़े हैं. वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'फतेह'. वीडियो में अभिनेता मुंबई मेट्रो नेटवर्क की लाइन वन पर मेट्रो में चढ़ते हुए नजर आए. वीडियो में प्रशंसक उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए. मेट्रो उनके ‘फतेह’ पोस्टर से कवर है.
लाइन वन मुंबई मेट्रो नेटवर्क की सबसे पुरानी लाइन
बता दें, लाइन वन मुंबई मेट्रो नेटवर्क की सबसे पुरानी लाइन है और इसे 2014 में शुरू किया गया था. यह पश्चिम मुंबई को पूर्वी मुंबई से जोड़ती है और घाटकोपर और वर्सोवा के बीच चलती है. इस बीच, हालिया रिलीज ‘फतेह’ की कहानी पर नजर डालें तो यह साइबर क्राइम पर बनी फिल्म है. इसमें सोनू एक विशेष अधिकारी के रूप में नजर आए हैं, जो एक खतरनाक मिशन पर निकलते हैं.
फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिज लीड रोल में
हाल ही में सोनू सूद ने बताया था, 'फतेह' एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिल के बहुत करीब है. शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद और ज़ी स्टूडियो के उमेश केआर बंसल ने फिल्म का निर्माण किया है. अजय धामा ने फिल्म का सह-निर्माण किया है. 'फतेह' सिनेमाघरों में चल रही है. फिल्म में सोनू सूद के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज लीड रोल में हैं.
इनपुट- आईएएनएस
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.