Sonu Sood Video: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक्टर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. लॉकडाउन में वह लोगों के लिए मसीहा बन गए थे और उनकी मदद की थी, जिसे आज तक कोई नहीं भूल पाया है. इसी बीच अब एक्टर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर एक्टर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद हिमाचल पुलिस एक्शन में आ गई है.
इंटरनेट पर सोनू सूद का वीडियो वायरल
सोनू सूद का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनका यह वीडियो फिल्म फतेह की शूटिंग के दौरान का है. वीडियो में सोनू हिमाचल के लाहौल स्पीति पहाड़ों पर तेज बाइक चलाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने सिर पर सेफ्टी के लिए हेलमेट भी नहीं लगा रखा है. इस वीडियो में सोनू सूद बिना हेलमेट और शर्ट के नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनके पीछे कई और लोग भी नजर आ रहे हैं.
एक्शन मोड में आई हिमाचल पुलिस
इस वीडियो को देखने के बाद हिमाचल पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है. एक्टर ने साल 2023 में लाहौल-स्पीति में यातायात के नियमों का उल्लंघन किया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर हिमाचल पुलिस को टैग कर ट्रैफिक रूल्स को लेकर सवाल उठाए हैं.
Lahaul & Spiti Police (splahhp) May 26, 2025
ऐसे में वीडियो वायरल होने के बाद इस पर एक बार फिर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले को जांच के लिए DSP मुख्यालय, केलांग को सौंपा गया है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.