trendingNow12225221
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Sonu Sood का WhatsApp अकाउंट बंद, कंपनी पर नाराजगी जताते हुए बोले- 'जागने का समय आ गया है...'

Sonu Sood WhatsApp: सोनू सूद का व्हॉट्सएप अकाउंट ब्लॉक हो गया है, जिसकी जानकारी एक्टर ने स्क्रीनशॉट शेयर करके ट्वीटर पर दी है. सोनू सूद का कहना है लोग व्हॉट्सएप के जरिए उनके पास मदद मांगने के लिए पहुंचते हैं. 

सोनू सूद
सोनू सूद
Prachi Tandon|Updated: Apr 28, 2024, 06:42 AM IST
Share

Sonu Sood News: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपनी फिल्मों के साथ लोगों की मदद करने को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में छाए रहते हैं. लेकिन इस बार एक्टर अपनी नई फिल्म या लोगों की मदद के लिए नहीं बल्कि व्हॉट्सएप की वजह से लाइमलाइट का हिस्सा बन गए हैं. जी हां...सोनू सूद ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्वीटर) पर एक पोस्ट किया है, जहां एक्टर ने बताया कि उनका व्हॉट्सएप अकाउंट ब्लॉक हो गया है. सोनू सूद ने 36 घंटे से ज्यादा व्हॉट्सएप बंद होने पर निराशा जताई है और कहा है कि लोग व्हॉट्सएप के माध्यम से उनके पास मदद के लिए पहुंचते हैं

सोनू सूद का व्हॉट्सएप अकाउंट ब्लॉक

सोनू सूद ने अपने व्हॉट्सएप अकाउंट ब्लॉक की जानकारी देने के लिए ट्वीट किया है. जहां एक्टर ने लिखा- @व्हॉट्सएप अभी भी मेरा अकाउंट काम नहीं कर रहा है. दोस्तों जागने का समय आ गया है. 36 घंटे से ज्यादा हो गए हैं. जल्द ही सीधे मेरे अकाउंट पर मैसेज भेजें. सैंकड़ों जरुरतमंद  लोग मदद के लिए पहुंचने की कोशिश कर रहे होंगे. कृपया अपना योगदान दें'. सोनू सूद पहले भी व्हॉट्सएप को लेकर एक ट्वीट कर चुके हैं, जहां एक्टर ने लिखा था- मेरा नंबर व्हॉटसएप पर काम नहीं करता है. मुझे कई बार प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा है. मुझे लगता है कि आप लोगों के लिए अपनी सेवाओं को सही करने का समय आ गया है.' 

​प्रभास-दीपिका की Kalki 2898 AD इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, फैंस को करना होगा थोड़ा और इंतजार

व्हॉट्सएप के जरिए लोग मांगते हैं मदद

सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर उन लोगों की व्हॉट्सएप चैट भी एक बार शेयर की थी, जो उनसे मदद मांगने के लिए पहुंचे थे. बता दें, साल 2020 में कोरोना काल के समय से सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर की अगली फिल्म फतेह है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस होंगी. फिल्म फतेह का निर्देशन सोनू सूद ही करने वाले हैं. फतेह से सोनू सूद बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. 

8 सालों में इतना बदल गया रणबीर कपूर का लुक, एक्टर के नए स्टाइल से फैंस हुए हुए इंप्रेस 

60 की उम्र में मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स का खिताब जीत लॉयर ने रचा इतिहास, जानें कौन है ये ब्यूटी क्वीन?

Read More
{}{}