trendingNow12694875
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

सोनू सूद ने पत्नी सोनाली सूद का दिया हेल्थ अपडेट, हादसे में साली और भांजा भी हुए थे जख्मी, कहा- भगवान की कृपा से...

Sonu Sood Wife Health Update: सोनू सूद ने पत्नी सोनाली सूद का हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी सोनाली सूद और उनका परिवार हाल ही में हुई सड़क दुर्घटना के बाद अब हालत स्थिर है.  

Sonu Sood
Sonu Sood
Kajol Gupta |Updated: Mar 26, 2025, 01:09 PM IST
Share

Sonu Sood Wife Health Update: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की वाइफ सोनाली सूद बीते दिन एक सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं और बुरी तरह घायल हो गई थीं. उन्हें नागपुर के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. अब जानकारी के मुताबिक, सोनाली के साथ-साथ उनकी बहन सुनीता और भांजा भी इस हादसे में जख्मी हुए थे. हॉस्पिटल ने खुद एक स्टेटमेंट जारी करते हुए इन तीनों का हेल्थ अपडेट दिया है और एक्टर ने भी सभी का शुक्रिया किया है. उनके एक्सीडेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से कल से वायरल हो रही हैं. 

ये मिरेकल है कि वो बच गईं
सोनू सूद ने पत्नी सोनाली का हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए एएनआई को बताया कि वो अब ठीक हैं. ये मिरेकल है कि वो बच गईं. ओम साईं राम. इसी बीच अस्पताल ने भी एक स्टेटमेंट जारी किया है. स्टेटमेंट में लिखा है कि सोनाली सूद, उनकी बहन और भांजी को कल रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर मैक्स हॉस्पिटल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया था. कथित तौर पर वे सड़क हादसे में घायल हुए थे. 

पत्नि की हालत स्थिर 
स्टेटमेंट में आगे लिखा है कि तीनों मरीज अस्पताल पहुंचने पर होश में थे और उनकी हालत स्टेबल थी. उन्हें कई खरोंचने आई थीं और अंदरूनी चोट के लिए जांच की गई, जिसमें कोई चोट नहीं पाई गई. स्टेटमेंट में आगे लिखा है कि उनके भतीजे को फर्स्ट एड के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था. सोनाली सूद और उनकी बहन की हालत में सुधार है. यह दोनों डॉक्टरों की निगरानी में है और उनकी हालत स्थिर है. 

दुआ में बढ़ी ताकत होती है 
वहीं हाल ही में सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि दुआ में बढ़ी ताकत होती है और ये हमने एक बार फिर महसूस किया. आप सभी की प्रार्थनाओं और हार्दिक संदेशों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हम वास्तव में आपके समर्थन की सराहना करते हैं. सोनाली और परिवार के अन्य 2 सदस्य ठीक हो रहे हैं. आपके प्यार के लिए हम सदैव आभारी रहेंगे.

Read More
{}{}