trendingNow12765300
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'मरने से पहले उसने...', जिया खान को लेकर ये क्या बोल गईं Zarina Wahab? सूरज पंचोली ने इस वजह से किया था ब्रेकअप

Zarina Wahab on Jiah Khan: सूरज पंचोली की मां जरीना बहाव ने जिया खान के निधन से जुड़ी कई शॉकिंग बातें बताई हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि जिया ने मरने से पहले सूरज को कई बार कॉल किया था. साथ ही जरीना ने ये भी बताया कि जिया आखिरी दिनों में डिप्रेशन में थीं.

डिप्रेशन में थीं जिया खान!
डिप्रेशन में थीं जिया खान!
Garima Singh|Updated: May 20, 2025, 09:25 AM IST
Share

Zarina Wahab on Jiah Khan Death: फिल्मों की चकाचौंध भरी दुनिया में कई ऐसे किस्से सुनने को मिले जिसे भुलाए नहीं भूला जा सकता है. आज से ठीक 12 साल पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान को लेकर दिल तोड़ने वाली खबर आई. जिया ने कम समय में ही यादगार रोल निभाकर हर किसी के दिल में खास जगह बना ली थी. एक्ट्रेस अपने मुंबई वाले घर में संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई थीं और इस मामले में एक्टर सूरज पंचोली का नाम खूब उछला. उन पर जिया को सुसाइड के लिए उकसाने के गंभीर आरोप लगे थे. हालांकि साल 2023 में मुंबई की एक सीबीआई अदालत ने उन्हें इस केस में लगे आरोपों से मुक्त कर दिया था. अब एक्टर की मां जरीना वहाब ने इस मामले में खुलकर बोला है. 

सूरज पंचोली ने इस वजह से किया ब्रेकअप
एक इंटरव्यू में जरीना बताया है कि जब जिया का निधन हुआ था तब जिया और उनका बेटा रिश्ते में नहीं थे. जरीना के मुताबिक, 'मैं एक चीज क्लियर करना चाहती हूं जोकि बहुत लोग सूरज के लिए सोचते हैं. जब दोनों दोस्त थे तब सलमान उसे लॉन्च कर रहे थे. तब मैंने उससे कहा था कि सलमान तुम्हें लॉन्च करने वाले हैं तो ये सब बंद कर दो. तब वो गया और उससे कहा कि मेरे पैरेंट्स नहीं चाहते हैं कि हम मिले और तुम्हारी मां भी नहीं चाहती हैं कि ये हो. तो ब्रेकअप कर लेते हैं. तब उसने (जिया) कहा कि क्या मैं तुमसे कभी-कभी मिल सकती हूं. तो उसने (सूरज) बोला कि तुम एक दोस्त की तरह मुझसे मिल सकती हो लेकिन गर्लफ्रेंड की तरह नहीं. ये सब कुछ उनके ब्रेकअप से पहले हुआ था. इसके बारे में किसी को भी नहीं पता है. उस समय जून का महीना था और उसी समय वह एक फिल्म के लिए साउथ जाने वाली थी. आखिरी मौके पर उसे फिल्म से हटा दिया गया और वह इससे काफी परेशान हो गई.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sooraj P (@soorajpancholi)

Raid 2 Box Office Day 19: अबकी बार 150 करोड़ पार, अजय देवगन के लिए लकी रहा तीसरा मंडे, 'रेड 2' ने की छप्परफाड़ कमाई

निधन से पहले जिया की वो कॉल
जरीना ने ये भी बताया कि जिया ने सुसाइड वाले दिन ही सूरज से बात करने की कोशिश की थी. जरीना ने आगे कहा, 'वो काफी डिप्रेश थी और वो सूरज को कॉल करने की कोशिश कर रही थी. किसी शूटिंग की वजह से उसकी क्लासेस चल रही थी. वो जिया से बात नहीं कर पाया था और वो जैसे ही फ्री हुआ तो उसने उसे मैसेज किया कि मैं अब फ्री हूं, अगर तुम मुझे कॉल करना चाहती हो तो कॉल कर लो. लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो गया था. फिर सब कहने लगे कि उसने ये किया उसने वो किया. ये बहुत गलत है. वो बेचारी बहुत प्यारी थी लेकिन सिर्फ भगवान को ही मालूम है कि उसके साथ क्या हुआ था.'

Read More
{}{}