Sooraj Pancholi: इन दिनों पॉडकास्ट कल्चर काफी ज्यादा चल रहा है. बड़े-बड़े सितारे पॉडकास्ट में आते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक चर्चा करते हैं. इस पॉडकास्ट में कुछ सितारे अपनी जिंदगी के राज भी खोलते हैं. कुछ सालों से इसमें काफी तेजी देखने को मिली है. पॉडकास्ट एंटरटेनमेंट की दुनिया का अहम हिस्सा बन गया है. हाल ही में एक्टर सूरज पंचोली भी एक पॉडकास्ट में शामिल हुए. उन्होंने खुलासा किया कि स्टार्स पॉडकास्ट में हिस्सा लेने के लिए मोटी रकम मांगते हैं.
पॉडकास्ट में आने के मिलते हैं 30 लाख रुपये?
वहीं सूरज पंचोली ने खुलासा किया कि वो इस पॉडकास्ट में बिना किसी चार्ज के आए हैं. हाल ही में सूरज ने हिंदी रश से खास बातचीत में कहा कि मैंने सुना है कि कुछ स्टार्स पॉडकास्ट में आने के लिए 30 लाख रुपये चार्ज करते हैं. क्या ये सच है? मैं ये जानना चाहता हूं. क्योंकि मैं यहां फ्री में आया हूं. हालांकि इसके बाद मजाकिया अंदाज में पंचोली ने कहा कि 'मुझे कम से कम 30 हजार रुपये ही दे दो.'
टीम करती है अप्रोच
वहीं पॉडकास्ट ने सूरज पंचोली को बताया कि अब चीजें ठीक इसके उलट भी गई हैं, जिसके बाद सूरज ने कहा कि हां मैंने भी सुना है कि जो पॉडकास्ट काफी पॉपुलर होता है और वो एक्टर की टीम को अप्रोच करती है तो वो 30 लाख रुपये मांगता है. हालांकि ये सही बात भी है, क्योंकि वो आपको व्यूअरशिप भी देते हैं. उन्होंने अपने पेज व्यूज बढ़ाने में काफी मेहनत की है तो वो क्यों नहीं मांगेंगे.
वो आपको व्यूअरशिप भी तो देते हैं
एक्टर सूरज पंचोली से पॉडकास्ट कहते हैं कि आपको सच में पता है कि 25 से 30 लाख रुपये लेते हैं. इस पर पंचोली बोलते हैं कि वो आपको व्यूअरशिप भी तो देते हैं. उन्होंने अपने पेज पर व्यूअरशिप बढ़ाने में काफी मेहनत की है तो बनता भी है. इसी के साथ सूरज ने लकी बिष्ट का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि लकी बिष्ट को आज हर कोई जानता है कि वो कौन है. सूरज ने बताया कि लकी उनके काफी अच्छे दोस्त हैं. आखिर में उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि लकी भी पॉडकास्ट में जाने के लिए 30 लाख रुपये लेते हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.