trendingNow12749749
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

600 में से 581 मार्क्स... फिल्म इंडस्ट्री के इस टॉप कपल की बेटी ने किया कमाल, जानें Viral मार्कशीट का सच

Celebrity Couples: आज कल 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मार्कशीट की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि सिनेमा जगत के जाने-माने कपल की बेटी ने 600 में से 581 मार्क्स हासिल किए हैं. 

फिल्म इंडस्ट्री के इस टॉप कपल की बेटी ने किया कमाल
फिल्म इंडस्ट्री के इस टॉप कपल की बेटी ने किया कमाल
Vandana Saini|Updated: May 09, 2025, 11:01 AM IST
Share

Celebrity Couples Daughter: साउथ के मशहूर स्टार कपल सूर्या और ज्योतिका मुंबई में रहते हैं. अपने काम के साथ-साथ ये दोनों स्टार्स अपने परिवार को भी पूरा समय देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये इन स्टार्स की बेटी दीया के 12वीं क्लास की मार्कशीटै है, जिसमें उन्होंने 600 में से 581 मार्क्स हासिल किए हैं. हालांकि, ये फोटो पहले भी कई बार वायरल हो चुकी है. 

सूर्या और ज्योतिका तमिल सिनेमा के सबसे पसंदीदा सितारों में से हैं. दोनों ने साल 2006 में लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘पूवेल्लम केट्टुप्पार’ (1999) के दौरान हुई थी, जहां से इनकी दोस्ती प्यार में बदली. इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और शादी के बाद भी अपने रिश्ते को बहुत अच्छे से संभाला. इनके दो बच्चे हैं बेटी दीया और बेटा देव. 

बच्चों की पढ़ाई के लिए मुंबई हुए शिफ्ट 

चेन्नई में कई सालों तक रहने के बाद सूर्या और ज्योतिका कुछ समय पहले ही अपने बच्चों के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए. यहां दोनों बच्चे स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. हाल ही में एक शादी में जब सूर्या अपने परिवार के साथ पहुंचे तो लोगों ने देखा कि दीया और देव अब काफी बड़े हो गए हैं. फैंस को ये देखकर अच्छा लगा कि स्टार्स भी आम पैरेंट्स की तरह बच्चों के साथ समय बिताते हैं. शादी के बाद ज्योतिका ने फिल्मों से थोड़ा ब्रेक लिया था और अपने परिवार को प्रायोरिटी दी. 

‘आपस में लड़ना...’, भारत-पाक युद्ध के बीच मुनव्वर फारूकी ने किया ऐसा पोस्ट, Viral होते ही मच गया हंगामा

25 साल बाद ज्योतिका ने की वापसी

हालांकि, अब उन्होंने फिर से फिल्मों में वापसी कर ली है. वो पिछले साल 2024 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘शैतान’ में अजय देवगन और आर माधवन के साथ नजर आई थीं. ये फिल्म एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिससे ज्योतिका ने पूरे 25 साल बाद हिंदी सिनेमा में वापसी की, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी थी. साथ ही फिल्म को भी क्रिटिक्स और दर्शकों का काफी अच्छी रिस्पॉन्स मिला. वहीं, सूर्या की नई फिल्म ‘रेट्रो’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. 

12वीं क्लास का वायरल हो रहा रिजल्ट 

हालांकि, फिल्म को दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन मिले हैं, लेकिन सूर्या की एक्टिंग और निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज की तारीफ हो रही है. इसी बीच दीया की फोटो वायरल हो रही है, जिनमें लिखा है कि उन्होंने 12वीं में बहुत अच्छे माक्स हासिल किए हैं. इसमें सब्जेक्ट वाइज नंबर भी दिए गए हैं. जैसे तमिल – 96, इंग्लिश – 97, फिजिक्स – 99.  लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि ये फोटो नई नहीं है. ये पहले भी वायरल हो चुकी है और हर साल 12वीं का रिजल्ट आने पर वायरल होती है. 

रिजल्ट पर नहीं आया कोई रिएक्शन 

बताया जा रहा है कि ये फोटो पिछले साल की है, जब खबरें आई थीं कि सूर्या और ज्योतिका बच्चों की पढ़ाई के लिए मुंबई शिफ्ट हो गए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस तरह की चीजों को लेकर थोड़ा सतर्क रहना जरूरी है. हालांकि, वायरल हो रही तस्वीर को लेकर सूर्या और ज्योतिका या उनकी बेटी दीया की और से अभी तक किसी भी तरह का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. वहीं, सूर्या और ज्योतिका अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बच्चों के साथ फोटो-वीडियो शेयर करते रहते हैं. 

Read More
{}{}