SS Rajamouli Mahabharat: फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली अपनी शानदार फिल्मों के लिए हमेशा जाने जाते हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर और बाहुबली के बाद से एसएस राजामौली एक बड़ा ब्रांड बन चुके हैं. इंडस्ट्री के हर एक्टर का उनके साथ काम करने का सपना है. फिलहाल अब राजामौली अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर काम करने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए एक एक्टर को कंफर्म भी कर लिया हैं.
'नानी की कास्टिंग फिल्म में कंफर्म'
डायरेक्टर राजामौली हाल ही में एचआईटी 2 के प्री-रिलीज इवेंट में पहुंचे थे. इस इवेंट को होस्ट सुमा कनाकना ने किया था. इसी इवेंट में राजामौली ने अपने बड़े प्रोजेक्ट के एक एक्टर को कंफर्म कर दिया हैं. दरअसल, इवेंट में डायरेक्टर से नानी की कास्टिंग को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'सिर्फ नानी की कास्टिंग ही फिल्म में कंफर्म हैं.' डायरेक्टर की तरफ से ऐसा जवाब मिलने के बाद तो ऑडियंस काफी खुश हो गई. इसी बीच ऑडियंस जोर-जोर से एक्टर के नाम का चियर करने लगी. हालांकि इन दिनों राजामौली फिल्म एसएसएमबी 29 पर काम कर रहे हैं.
'मैंने की थी उन्हें रिक्वेस्ट'
वहीं इस इवेंट में एक्टर नानी भी शामिल हुए थे, जिसके बाद नानी ने कहा कि 'मैंने उन्हें मैसेज करके रिक्वेस्ट की थी अटेंड करने के लिए. वह फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे लेकिन मैं ये नहीं बता सकता कि किस फिल्म का. मुझे नहीं पता था कि वो आएंगे या नहीं. फिर मुझे लगा कि मुझे एक बार उनसे पूछना चाहिए तो उन्होंने आने के लिए फटाफट हां कह दी.'
नानी ने की राजामौली की तारीफ
इसी बीच इवेंट में नानी ने डायरेक्टर राजामौली की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि मैं आपसे उनसे काफी ज्यादा प्यार करता हूं. मैं बहुत खुश हूं कि आप यहां इस इवेंट में आए. आप और वल्ली गुरु मुझे हमेशा अक्का वाली वाइब देते हैं. एचआईटी 3 के साथ हिट देते हैं. बता दें कि यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.