Shraddha Kapoor and Rahul Modi Viral Video: बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक श्रद्धा कपूर की लवलाइफ अक्सर चर्चा में रहती है. बीते कुछ समय से उनका नाम राहुल मोदी के साथ खूब जुड़ रहा है. बाद में ऐसी भी अफवाह उड़ी की दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी है. दरअसल दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था और इसी के बाद से दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आई. अब इन खबरों पर श्रद्धा कपूर के एक नए वीडियो के चलते पूर्ण विराम लग चुका है. दरअसल सोशल मीडिया पर स्त्री 2 एक्ट्रेस का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह राहुल मोदी के साथ नजर आ रही हैं और उन्हें गले लगा रही हैं.
श्रद्धा और राहुल के बीच दिखा स्ट्रॉन्ग बॉन्ड
वायरल हो रहे वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी की बॉन्डिंग दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. वीडियो में दोनों ही कैजुअल लुक में दिख रहे हैं. जहां श्रद्धा रेड और व्हाइट कलर स्ट्रिप्ड टीशर्ट में दिख रही हैं तो वहीं राहुल मोदी ब्लैक शर्ट और जींस में दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों गले लगने से पहले जिस अंदाज में एक-दूसरे को देख रहे हैं, उसे देखकर फैंस को भी यकीन हो गया है कि दोनों वाकई में प्यार में हैं. इस वीडियो के वायरल होने के साथ-साथ हर कोई अंदाजा लगा रहा है कि जल्द ही दोनों की शादी की खबर भी सुनने को मिल सकती है.
They seem like endgame to me... Cute
byu/Medium_Bicycle_1004 inBollyBlindsNGossip
आयशा जुल्का को दिखी थी दिव्या भारती की आत्मा? अक्षय कुमार संग डेटिंग की अफवाह ने तोड़ा था दिल
फैंस कर रहे हैं श्रद्धा कपूर की शादी का इंतजार
बता दें कि वायरल हो श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग दोनों की शादी का अनुमान लगाने लगे हैं. एक शख्स ने वायरल हो रहे वीडियो पर लिखा है, 'लगता है जल्द ही श्रद्धा की शादी होने वाली है.' एक दूसरे शख्स ने लिखा है, 'शादी का कार्ड छप गया है क्या?' देखते ही देखते श्रद्धा और राहुल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. बता दें कि राहुल मोदी पेशे से स्क्रीन राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर हैं. वहीं श्रद्धा कपूर का नाम भी इस समय कई बड़ी अपकमिंग फिल्मों से जुड़ रहा है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.