trendingNow12699923
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Student Of The Year 3 में हुई 'नागिन' एक्टर तुषार खन्ना की एंट्री? शनाया कपूर संग करेंगे रोमांस

करण जौहर की मच अवेटेड फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 की कास्टिंग से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आ रही हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में टीवी स्टार तुषार खन्ना नजर आ सकते हैं. 

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 को मिला पहला हीरो?
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 को मिला पहला हीरो?
Garima Singh|Updated: Mar 30, 2025, 02:32 PM IST
Share

Tusharr Khanna in SOTY 3: बॉलीवुड में तमाम ऐसी फ्रेन्चाइजी हैं जिनकी हर अगली फिल्म का हिट होना तय है. इन्हीं में से एक है करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'. पिछली दोनों ही फिल्मों के जरिए करण जौहर ने स्टारकिड्स को लॉन्च किया और बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 की चर्चा शुरू हुई थी लेकिन बीते कुछ समय से इसे लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आई थी. शुरुआत में ही ऐसी खबरें आई थी कि संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर इसी फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स पर गौर करें तो करण जौहर की इस फिल्म के एक हीरो के नाम पर मुहर लगने ही वाली है.

तुषार ने दिया धांसू ऑडिशन 
न्यूज 18 की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक टीवी एक्टर तुषार खन्ना ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 के लिए ऑडिशन दिया है. रिपोर्ट में ये बात साफ की गई है कि तुषार को मेकर्स ने खुद कंसीडर किया है. अगर बात पूरी तरह से पक्की हो गई तो तुषार इस फिल्म में शनाया कपूर के साथ रोमांस करते दिखेंगे. वहीं दूसरे एक्टर के नाम से अभी मेकर्स ने पर्दा नहीं उठाया है. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया है, 'मेल लीड के लिए ऑडिशन काफी लंबे समय से चल रहे थे. तुषार ने भी ऑडिशन दिया था और यह काफी अच्छी तरीके से हुआ है. कास्टिंग टीम तुषार से काफी इम्प्रेस हुई है और उन्हें मेल लीड रोल के लिए साइन करने का मन बना रहे हैं. अभी तक फिलहाल कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.'

 

इन टीवी शोज में नजर आ चुके हैं तुषार 
बता दें कि तुषार खन्ना टीवी के कई शोज में नजर आ चुके हैं. एक्टर ने एकता कपूर के सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन और पिया अलबेला में अहम रोल प्ले किया है. अगर तुषार के नाम को करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 के लिए कंफर्म किया जाता है तो यह उनकी पहली फिल्म नहीं होगी. तुषार खन्ना पिछले साल ही स्टारफिश नाम की फिल्म से डेब्यू कर चुके हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. अगर तुषार खन्ना की एंट्री स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 में पक्की हो जाती है तो उनके करियर को जबरदस्त किक मिल जाएगी. 

Read More
{}{}