Subhash Ghai on Bollywood Actors: 55 साल से बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन फिल्मों से सुभाष घई (Subhash Ghai) ने लोगों के दिल पर राज किया है. फिल्म मेकर अरबाज खान के चैट शो 'द इनविंसिबल सीजन 2' में नजर आए. इस शो का प्रोमो जैसे ही रिलीज हुआ तो उनके बयान ने फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है. सुभाष घई ने ना केवल जैकी श्रॉफ के खिलाफ बयानबाजी की बल्कि शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर भी ऐसी बात कह दी, जिसे जानने के बाद आप हैरान हो जाएंगे.
जैकी को बताया बैड एक्टर
इस शो के ट्रेलर में सुभाष घई फिल्मों और एक्टर्स के बारे में बात करते हुए दिखे. इसी दौरान अरबाज खान ने पूछा कि 'क्या कभी आपने अपने लिए रोल नहीं लिखा? जवाब में सुभाष घई ने कहा कि मुझे पता था कि फ्लॉप हो जाऊंगा. एक्टर दो तरह के होते हैं. एक होता है नॉन एक्टर और दूसरा बैड एक्टर. जैसे कि जैकी श्रॉफ एक बैड एक्टर हैं.'
शत्रुघ्न सिन्हा हैं ओवर कॉन्फिडेंट
सुभाष घई ने कहा कि 'अगर कोई बेहतरीन एक्टर है तो वो अनिल कपूर हैं. मैंने एक वक्त के बाद सोचा कि जितने भी करंट एक्टर हैं उनके साथ तो फिल्म नहीं बनानी है. तभी अरबाज ने पूछा कि अब हम बात करेंगे उन एक्टर्स के बारे में एक तो जो डरे हुए थे और दूसरे जो ओवर कॉन्फिडेंट थे. सुभाष घई ने अरबाज के सवाल पर रिएक्ट करते हुए कहा कि जो ओवर कॉन्फिडेंट थे वो हमेशा मिस्टर शत्रुघ्न सिन्हा थे.उसका सबसे बड़ा प्रॉब्लम था कि वो कभी भी टाइम पर नहीं पहुंचता था.'
कई सुपरहिट फिल्में दी
सुभाष घई ने फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारों के साथ काम किया है. इन बेहतरीन और सुपरहिट फिल्मों में 'कर्ज', 'क्रोधी', 'विधाता', 'कर्मा', 'राम लखन', 'सौदागर', 'खलनायक', 'परदेस', 'ताल', 'पेइंग गेस्ट' के अलावा कई और शानदार फिल्में हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.